बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक या पंत किसे मिलेगी जगह, कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान

बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक या पंत किसे मिलेगी जगह, कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट की हार में मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे. जिससे कीपिंग का जिम्मा बीच पारी में ऋषभ पंत ने संभाला था. ऐसे में कार्तिक के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह पंत खेल सकते हैं. मगर कोच राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक की चोट पर बड़ी अपडेट दी है.

कार्तिक की फिटनेस पर पूरी नजर 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान कीपिंग करते समय कई बार गेंद को पकड़ने के पर्थ के तेज पिच वाले मैदान में उछलना पड़ा. जिसके चलते उनके पीठ में समस्या उत्पन्न हो गई. इस तरह कार्तिक की फिटनेस पर बात करते हुए द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वह अच्छी तरह से रिकवरी कर रहा है. दुर्भाग्य से, जब वह गेंद को को पड़कने के लिए के लिए कूदा तो उसे ऐंठन हुई और वह बुरी पीठ दर्द से गुजरा है, लेकिन उपचार के बाद उन्होंने वास्तव में अच्छी तरह से रिकवरी की है और ट्रेनिंग कर रहे हैं. हम इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि क्या हो सकता है. हम देखेंगे कि वह मैच वाले दिन सुबह वह कितना फिट रहता है, उसके आधार पर ही उसके खेलने का फैसला होगा."


बता दें कि टीम इंडिया के मिशन मेलबर्न यानि ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में दूसरे विकेटकीपर ऋषभ पंत भी शामिल हैं. हालांकि पंत को अभी तक खेले तीनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. रोहित ने पिछले मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया था लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए थे. इस तरह अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल जाने से पहले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित और द्रविड़ पंत पर भरोसा जताते हैं या नहीं.