IND vs BAN: मैच में बारिश आने के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, रोहित ने किया खुलासा, कहा- मैं नर्वस...

IND vs BAN: मैच में बारिश आने के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, रोहित ने किया खुलासा, कहा- मैं नर्वस...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली 5 रन से जीत ने टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है. भारत की ये चार मैचों में तीसरी जीत है. भारत के लिए हालांकि ये जीत बेहद मुश्किल थी और मैच आखिरी गेंद तक गया. टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद रोहित तो सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन विराट और राहुल ने पारी को संभाला और दोनों ने धांसू अर्धशतक लगाए. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 184 रन का लक्ष्य दिया.

मैच में आई बारिश
लेकिन बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो लिटन दास की तूफानी पारी ने भारतीय गेंदबाजों को पस्त कर दिया. ऐसे में बांग्लादेश ने 6 ओवरों में 60 रन बटोर लिए. इसके बाद बीच मैच में बारिश आ गई. बांग्लादेश की टीम यहां DLS नियम के तहत 17 रन आगे थी और जीत की कगार पर थी लेकिन तभी बारिश रुकी और बांग्लादेश को फिर जीत के लिए 16 ओवरों में 151 रन बनाने थे. लेकिन इसके बाद लिटन का विकेट गिरा और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. बांग्लादेश की टीम यहां 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 145 रन ही बना पाई और टीम को 5 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन जब बारिश आई थी तब रोहित शर्मा एंड कंपनी में क्या चल रहा था और टीम का मूड कैसा था. इसको लेकर रोहित ने खुलासा किया है.

मैं नर्वस था
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'मैं अंदर से शांत और नर्वस दोनों ही था. एक ग्रुप के तौर पर हमारे लिए यह जरूरी है कि हम शांत रहें और अपने प्लान को एग्जिक्यूट कर पाएं. 10 विकेट बांग्लादेश के हाथ में थे और मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था. ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया. अर्शदीप को हमने इस तरह की सिचुएशन के लिए तैयार किया है. हमारे पास जसप्रीत बुमराह नहीं है और किसी को तो यह काम करना होगा.'

रोहित ने आगे कहा, 'इतने युवा खिलाड़ी के लिए यह कर पाना आसान नहीं है, लेकिन हमने उसे तैयार किया है, पिछले 9 महीने से वह हमारे लिए यह कर रहा है. आखिरी ओवर कराने के लिए हमारे पास मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के ऑप्शन थे, लेकिन हमने अर्शदीप को चुना, जो पहले भी हमारे लिए ऐसा कर चुके हैं.' राहुल की वापसी पर रोहित ने कहा, 'मेरे हिसाब से वह फॉर्म से बाहर नहीं था, बस एक-दो पारी की बात थी. हमारे अंदर उसको लेकर कोई डाउट था ही नहीं.'