टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को अब 10 नवंबर के दिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना है. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले जब टीम प्रैक्टिस के लिए पहुंची तो उसके सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली चोटिल हो गए. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार हर्षल पटेल (Harshal Patel) की गेंद पर विराट (Virat Kohli) को ग्रोइन में इंजरी हुई, जिसके बाद वह नेट्स से चले गए. हालांकि इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि विराट कोहली फिलहाल ठीक हैं और अभ्यास के बाद उन्होंने फैन्स के साथ भी थोड़ा वक्त बिताया.
हर्षल की गेंद पर चोटिल हुए विराट
सेमीफाइनल के अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली हर्षल पटेल के साथ नेट्स में अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान हर्षल की एक गेंद उनके ग्रोइन में लगी, कोहली गेंद लगने के बाद वहीं पर बैठ गए उन्होंने फिर कुछ देर तक आराम किया. जब कोहली को लगा कि वह फिर से बल्लेबाजी कर सकते हैं तो फिर उन्होंने अभ्यास दोबारा शुरू किया. टीम इंडिया टूर्नामेंट में इस नाजुक मोड़ पर कोहली को नहीं खो सकती, वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन औसत के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
गज़ब की फॉर्म में हैं विराट
इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली गज़ब की फॉर्म में हैं. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का भी रिकॉर्ड भी बनाया है, सुपर-12 राउंड के दौरान विराट कोहली ने अपनी पांच पारियों के दौरान 123 की औसत और 138.98 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 246 रन बनाए हैं. विराट के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल का मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेलना है, इस मैदान पर कोहली ने अबतक कुल 14 पारियों में 5 शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं, साफ जाहिर है कि विराट का टीम में होना इस वक्त कितना अहम हो जाता है और अगर यह चोट ज्यादा गंभीर हो जाती तो टीम को कितना बड़ा नुकसान हो सकता था.
IND vs ENG : सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुए विराट, टीम इंडिया का बढ़ गया सिरदर्द!
Virat Kohli Latest Injury Updates: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को अब 10 नवंबर के दिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमाफाइनल का मुकाबला खेलना है.
SportsTak•
अपडेटेड:

