Ind vs Ned : साउथ अफ्रीका से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ खुद को साबित करने उतरेंगे भारतीय बल्लेबाज

Ind vs Ned : साउथ अफ्रीका से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ खुद को साबित करने उतरेंगे भारतीय बल्लेबाज

सिडनी। पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम (Team India) गुरुवार को नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) की कमजोर मानी जाने वाली टीम से विश्व कप ग्रुप मैच में अधिक चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है. भारत के बल्लेबाजों के नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उम्मीद है. भारतीय टीम को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगी क्योंकि भावनात्मक रूप से थकाने वाले कड़े मुकाबले में जीत के बाद टीमें थोड़ी ढिलाई बरत देती हैं.

 

टॉप आर्डर के पास मौका 
इस मुकाबले में शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से भिड़ने से पहले लय हासिल करने का मौका मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला ग्रुप की अंक तालिका में टीम का स्थान तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.


नीदरलैंड्स की टीम में फ्रेड क्लासेन, बाड डि लीडे, टिम प्रिंगल और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर रीलोफ वान डेर मर्व जैसे गेंदबाज हैं. वान डेर मर्व विरोधी टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. नीदरलैंड्स का गेंदबाजी आक्रमण लीग चरण और होबार्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उपयोगी नजर आया क्योंकि वहां मौसम ठंडा था और तेज हवा चलती थी तथा साथ ही पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है.

 

गुरुवार को हालांकि नीदरलैंड्स को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच पर भारत के दमदार बल्लेबाजों का सामना करना पड़ेगा. एससीजी की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और यहां शॉट खेलना आसान होता है.

सिडनी में बरसे थे रन 
न्यूजीलैंड ने एससीजी में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाए थे और भारतीय टीम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. पहले बल्लेबाजी करने से राहुल जैसे बल्लेबाजों को लय हासिल करने और दक्षिण अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा. गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने बुधवार को पुष्टि की कि नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत उसी एकादश को उतारेगा जो रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी.

 

गेंदबाजी कोच ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम किसी को आराम नहीं दे रहे. जब आपको टूर्नामेंट में लय मिल जाती है तो आप चाहते हैं कि व्यक्तिगत खिलाड़ी भी लय में रहें, इसलिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण बन जाता है.’’

 

म्हांब्रे ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हैं और स्वयं भी सभी मैच खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी के अंतिम ओवरों के पंड्या के पैर में जकड़न की समस्या हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘वह ठीक है, खेलने के लिए फिट है. हम उसे आराम देने पर विचार नहीं कर रहे. वह स्वयं भी सभी मैच खेलना चाहता है. वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और टीम को संतुलन देता है. हां, विराट (कोहली) ने मैच खत्म किया लेकिन हमें अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है जिसे पता हो कि मुकाबला करीबी होने पर क्या हो सकता है.’’

 

विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कोई टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहती और भारतीय टीम प्रबंधन भी इसी मानसिकता पर चल रहा है. कोहली की यादगार पारी और पंड्या के जिंदादिल प्रदर्शन से भारत ने भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन इसके बावजूद यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग इलेवन है. राहुल को टीम में जगह देने के लिए ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना निराशाजनक है.

 

चहल को मिल सकता है मौका 
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जगह नहीं मिली लेकिन भारत के अंतिम नेट सेशन में उनकी गेंदों में पैनापन नजर आया और उन्होंने सभी शीर्ष बल्लेबाजों को परेशान किया. अगर कोई चोटिल नहीं होता है तो फिर तेज गेंदबाजी में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा. नीदरलैंड्स की टीम ठीक-ठाक है और आईसीसी विश्व एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय लीग में टीम के खेलने के बाद कुछ खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध दिए गए हैं.

 

नीदरलैंड्स में शामिल भारतीय मूल का खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंडर-19 और ‘ए’ क्रिकेट टॉम कूपर नीदरलैंड्स की टीम का हिस्सा हैं जो बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट्स और काउंटी क्रिकेट में समरसेट के लिए खेल चुके हैं. भारतीय मूल के युवा सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह भी टीम का हिस्सा हैं जिन्हें प्रतिभाशाली माना जाता है. न्यूजीलैंड के लिए कई मुकाबले खेलने वाले तेज गेंदबाज क्रिस प्रिंगल के बेटे टिम प्रिंगल भी टीम का हिस्सा हैं. टिम बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं. भारतीय प्रशंसक क्रिस को ऐसे गेंदबाज के रूप में याद करते हैं जिनके खिलाफ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी रन बनाए. बास डि लीडे भी टीम का हिस्सा हैं जिनके पिता टिम विश्व कप 1996 में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

 

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और ऋषभ पंत.

 

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डि लीडे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदिमानुरु, मैक्स ओ डाउड, टिम प्रिंगल, रीलोफ वान डेर मर्व, टिम वान डेर गुगटेन, लोगान वान बीक, पॉल वान मीकरेन और शारिज अहमद.