IND vs NED: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया ये फैसला, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs NED: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया ये फैसला, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सुपर 12 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया था जिसके हीरो विराट कोहली रहे थे. वहीं नीदरलैंड्स की टीम ने अब तक एक मैच खेला और टीम को एक भी पॉइंट नहीं मिले हैं.  भारत के पास टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का अच्छा मौका है क्योंकि टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है. राहुल और रोहित पारी की शुरुआत करेंगे.

 

भारत और नीदरलैंड्स दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब यह है कि आज भी ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल बाहर बैठेंगे.  

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हो रहा है जब नीदरलैंड्स का सामना टीम इंडिया के साथ हो रहा है. दोनों टीमें इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं. पहली बार साल 2003 में जब भारत ने 68 रन से मैच जीत लिया था. दूसरा साल 2011 में जब टीम ने पांच विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में टीम इंडिया के पास हैट्रिक जीत का मौका है. 

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह


नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन