IND vs NED : पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़ सूर्यकुमार ने काटा बवाल, अब बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NED : पाकिस्तान के रिजवान को पछाड़ सूर्यकुमार ने काटा बवाल, अब बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) का रोमांच जारी है. जिसमें भारत और नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चला. पाकिस्तान के खिलाफ जहां रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा था. वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव तीनों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. हालांकि इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी पछाड़ डाला. वहीं भारत ने इन तीनों की फिफ्टी से नीदरलैंड्स के सामने 180 रनों का टारगेट रखा.

 

रोहित-कोहली ने ठोकी फिफ्टी 
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को फॉर्म में लाने के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में रोहित, विराट और सूर्यकुमार ने जहां उसका फायदा उठाया. वहीं केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे और उन्होंने रोहित के साथ शानदार पारी खेली. रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. तभी रोहित 39 गेंदों में 53 रन बनाकर चलते बने. जबकि कोहली 44 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

सूर्यकुमार का तूफानी अर्धशतक 
रोहित के बाद नंबर चार पर उतरे सूर्यकुमार अपने पुराने अंदाज में नजर आए और 25 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 51 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया मगर उनकी पारी की सबसे ख़ास बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 204.00 का रहा. इस तरह 200 प्लस के स्ट्राइकरेट से इस पारी को समाप्त करते ही सूर्यकुमार के नाम एक ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया. सूर्यकुमार ने इस साल अपने करियर में 5वीं बार T20I में 200 प्लस के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी की और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.

 

रिजवान को पछाड़ा 
सूर्यकुमार ने अपनी 51 रनों की पारी के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ डाला. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान जैसे ही 9वां रन बनाया उन्होंने रिजवान को इस साल 2022 में T20I में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम इस साल 19 मैचों में 825 रन अभी तक हो चुके हैं. जबकि सूर्यकुमार के नाम अब कुल 867 रन हो चुके हैं.