टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सुपर-12 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में ही पाकिस्तान के दोनों स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा. लेकिन टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के बीच भी एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसा था जो गंभीर चोट ले उभर कर मैदान पर उतरा था. उसने अपने आगे किसी की एक न चलने दी. विराट और अश्विन से मिले जीवनदान का इस खिलाड़ी ने काफी अच्छे से फायदा उठाया.
बाबर का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शान मसूद को नम्बर तीन पर भेजा गया. भारतीय टीम की गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग ने पाक पर दबाव बना कर रखा था. इसी बीच पाक खिलाड़ी के बल्ले से निकला एक शॉट मिडऑन पर खड़े विराट की तरफ गया. विराट ने गेंद को लपक कर विकेट की तरफ दे मारा, लेकिन शान मसूद की किस्मत अच्छी थी वह गेंद स्टंप्स पर जाकर नहीं लगी. तब मसूद का खाता भी नहीं खुला था.
इसके बाद पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद शमी की शॉर्ट गेंद पर शान मसूद ने पुल शॉट मारा और फाइन लेग पर खड़े अश्विन दौड़ते हुए गेंद की तरफ भागे. अश्विन ने गेंद तो पकड़ी लेकिन बॉल उनके हाथ में आने से पहले ग्राउंड को टच कर चुकी थी. मसूद ने क्रीज नहीं छोड़ा और थर्ड अंपायर को कैच की जांच करने दिया. इसके बाद रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद अश्विन के हाथों में आने से पहले जमीन को छू चुकी है. उस वक्त शान 21 गेंद पर 25 रन बना कर खेल रहे थे. उन्हें फिर से जीवनदान मिला.
चोट के बाद की थी वापसी
शुक्रवार (21 अक्टूबर) को पाकिस्तान की टीम मेलबर्न में ट्रेनिंग कर रही थी. इस दौरान शान मसूद के साथ हादसा हुआ. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि गेंदबाज कौन था लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. गौरतलब है कि, ये गेंद उन्हीं के साथी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज के बल्ले से निकली थी जो कि मसूद के चोटिल होने के कारण बनी.

