टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने दो घंटे तक बैटिंग की. टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान पंत की बैटिंग में एक युवा का जुनून दिखा और राहुल द्रविड़ ने अपना ज्यादातर समय उनकी बल्लेबाजी को देखने में बिताया. पंत ने नेट में अभ्यास के दौरान शुरू से अंत तक बल्लेबाजी की लेकिन अंतिम एकादश में उनके शामिल होने की संभावना अभी कम ही है. प्रैक्टिस के दौरान कभी कभार उन्होंने शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर इस तरह के शॉट्स लगाए जो हैरतअंगेज थे. कभी वह चूक भी गए लेकिन उन्होंने अभ्यास जारी रखा.
'ऋषभ भाई ओपन कर लो, इंडिया की जिंदगी बदल जाएगी'
ऐसा लग रहा था कि वह ऑप्टस स्टेडियम को छोड़ना ही नहीं चाहते थे. पर्थ में मौसम ठंडा रहा और तापमान करीब 10 से 12 डिग्री के बीच था. प्रैक्टिस के बाद उन्होंने फैंस को सेल्फियां दीं. साथ ही पत्रकारों से बात भी की. कई जाने-पहचाने चेहरों से हाथ मिलाए और हालचाल जाना. एक फैन ने दूर से चिल्लाकर पंत से कहा, 'ऋषभ भाई ओपन कर लो, इंडिया की जिंदगी बदल जाएगी.' इस पर पंत ने पलटकर देखा और फिर चले गए.

