ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया (India vs South Africa) को 5 विकेट से जहां पहली हार मिली. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को ट्रोल करना शुरू कर डाला. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के अफ़साने की चर्चा भी होने लगी. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने पिछली बार आईसीसी टूर्नामेंट में साल 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया हराया था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. जिसको देखते हुए फैंस ही नहीं बल्कि साल 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे वीरेन्द्र सहवाग ने भी दिलचस्प ट्वीट कर डाला.
2011 से वर्ल्ड कप जीतने को बेताब भारत
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने पिछली बार साल 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर तो कब्ज़ा जमाया लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में जीत नहीं हासिल कर सकी. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में अब टीम इंडिया काफी समय बाद हर हाल में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहती है. मगर उससे पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को मात देने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से गार झेलनी पड़ी है. जिसके चलते भारत के अब टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के 4 बड़े संयोग सामने आए हैं.
सहवाग ने क्या कहा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच पर्थ के मैदान पर खेला गया. जिसमें टीम इंडिया पहले खेलते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी. इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. ठीक इसी तरह साल 2011 में टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ साउथ अफ्रीका से हार मिली थी और वह चैंपियन बनी थी. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत अच्छे साउथ अफ्रीका, भारत ने शानदार टक्कर दी लेकिन 133 रन काफी नहीं रहे. यह 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की तरह है जब ग्रुप चरण में भारत को साउथ अफ्रीका शिकस्त मिली थी, उम्मीद है कि यहां से हम सब मैच जीतेंगे.
आयरलैंड से हारा था इंग्लैंड
साल 2011 वर्ल्ड कप की बात करें तो उस टूर्नामेंट में भी इंग्लैंड को आयरलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी इंग्लैंड को बारिश से प्रभावित मैच में डीएल नियम के तहत आयरलैंड के सामने पांच रनों की हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच
टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच बारिश के चलते नहीं हो सका था. इसी तरह 2011 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेले थे.
नीदरलैंड्स को चटाई थी धूल
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स से हुआ. इस तरह T20I फॉर्मेट में पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही थी. जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. ऐसे में साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भी नीदरलैंड्स की टीम भारत के ग्रुप में ही थी और वहां भी भारत ने नीदरलैंड्स को हराया था. इस तरह ये चार बड़े संयोग टीम इंडिया के फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने की गवाही दे रहे हैं.