IND vs ZIM : भारत ने जीता टॉस, ऋषभ पंत के लिए रोहित ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

IND vs ZIM : भारत ने जीता टॉस, ऋषभ पंत के लिए रोहित ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

मेलबर्न में खेले जाने वाले अंतिम मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे क खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टॉस के बाद रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया और उसमें एक बड़ा बदलाव किया. टीम इंडिया में अभी तक बेंच पर बैठने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. जबकि दिनेश कार्तिक को बाहर कर दिया गया है. 

 

रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे. यह टीम की प्राथमिकता है कि वह पहले बल्लेबाजी करे, इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं है. हम सिर्फ पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं और अपने गेंदबाजों को बचाव का मौका देना चाहते हैं. एक बदलाव किया है और ऋषभ पंत अब दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में खेलेंगे. पंत एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इस दौरे पर एक भी गेम नहीं खेला है, हम उन्हें एक गेम देना चाहते थे. कुछ भी नहीं बदलता है, हमें एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.

 

वहीं सेमीफाइनल में जाने की बात करें तो टीम इंडिया इस मैच से पहले जैसे ही साउथ अफ्रीकी टीम नीदरलैंड्स से हारी सेमीफाइनल में जा चुकी है. यही कारण है कि रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को अब मौका दिया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से अपने बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे के सामने चेक करना चाहेगा. इस मैच में एक बार फिर से केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों पर नजरें होंगी. वहीं जिम्बाब्वे की बात करें तो उसके चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. जबकि जिम्बाब्वे की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर टीम इंडिया का सामना करने उतरेगी. इस तरह भारतीय टीम मैच में जीत हासिल करके ग्रुप-2 में टॉप पोजीशन पर रहना चाहेगी. 

 

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन :- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

 

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन :- वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी.