भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने को कसी कमर, 8 से 13 अक्टूबर तक होगी खास तैयारी, सामने आई योजना

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने को कसी कमर, 8 से 13 अक्टूबर तक होगी खास तैयारी, सामने आई योजना

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. उसने पर्थ में डेरा डाल लिया है और खिलाड़ी वहां के माहौल के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं. भारत संभवतया पहला देश है जो टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर्थ में रहकर प्रैक्टिस करेगी और वॉर्म अप मुकाबले खेलेगी. यह मुकाबले टूर्नामेंट के आधिकारिक वॉर्म अप मैचों से इतर खेले जाएंगे. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी आपस में ही टीमें बनाकर खेलेंगे.

इस कड़ी में आठ और नौ अक्टूबर को भारतीय टीम पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. सुबह 11 से शाम चार बजे तक यह प्रैक्टिस चलेगी. इसके बाद 10 अक्टूबर को पहला इंट्रा स्क्वॉड वॉर्म अप मुकाबले खेले जाएंगे. इसी दिन सुबह पौने 12 बजे भारतीय टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. 11 अक्टूबर को भारतीय टीम रेस्ट करेगी. 12 अक्टूबर को फिर से सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्रैक्टिस की जाएगी. 13 को दूसरा वॉर्म अप मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े अभ्यास मैच खेलेगी. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलेना है. पहले ब्रिस्बेन में 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में मैच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से होना है. फिर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से ब्रिस्बेन में ही दूसरा अभ्यास मैच होगा. यह मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज के बाद कहा था कि पर्थ में लगने वाले तैयारी शिविर के दौरान टीम का प्राथमिक उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में अलग तरह की गति और उछाल से अभ्यस्त होने की होगी. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी रवाना होने का मकसद खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुकूल बनाना है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने उस देश में अब तक नहीं खेला है.

मुख्य कोच ने क्या कहा था

उन्होंने कहा था, ‘हमें पर्थ में कुछ सत्र बिताने का मौका मिलेगा और फिर वहां कुछ मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया पिच पर गेंद की गति और उछाल के मामले में काफी अनोखा है और हमारे कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले रवाना होने का मकसद टीम को अभ्यास के लिए समय देना है. यह महत्वपूर्ण है (जल्दी जाना) क्योंकि हमारे पास एक युवा टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी.’

 

भारत की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

 

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर.