नीदरलैंड्स के खिलाफ क्या नहीं खेलेंगे हार्दिक? कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा - नाजुक वक्त में...

नीदरलैंड्स के खिलाफ क्या नहीं खेलेंगे हार्दिक? कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा - नाजुक वक्त में...

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में सुपर-12 स्टेज के मुकाबले जारी है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Pakistan) ने हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर हराया. इसके बाद से टीम इंडिया का आत्मविश्वास बुलंदियों पर है और विराट कोहली के बल्ले से खेली गई पारी सभी फैंस के दिल में कई सालों तक जिंदा रहने वाली है. ऐसे में भारत का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से है. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. इस पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने साफ़ करते हुए कहा कि हमारे ड्रेसिंग रूम में किसी को रेस्ट देने जैसी कोई बात नहीं चल रही है.

 

हार्दिक और कोहली ने जिताया मैच 
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जहां 82 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं एक समय टीम इंडिया के जब 31 रन पर चार विकेट गिर गए थे. तब हार्दिक पंडया ने कोहली का साथ निभाया और दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. इस तरह हार्दिक पंडया और टीम में रेस्ट दिए जाने की बात पर गेंदबाजी कोच पारस ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, "सबसे बड़ी बात तो ये है कि हार्दिक पंडया सारे मैच खेलना चाहता है. हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं कि किसी को रेस्ट करना है. हार्दिक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है हमारे लिए और उसका मैदान में होना बहत जरूरी है."

 

कोहली की पारी के श्रेय हार्दिक को 
पारस ने आगे कहा, "पिछले मैच में नाजुक समय में हार्दिक पंडया ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की वो बहुत बड़ी बात है. मेरे विचार से विराट कोहली ने जो पारी खेली उसका श्रेय हार्दिक को दिया जाना चाहिए. क्योंकि चार विकेट जल्दी गिर गए थे. उसके बाद कोहली से बात करना और उनका जो अनुभव है. वह भी काफी काम आता है. इस लिहाज से हार्दिक काफी बैलेंस टीम को प्रदान करते हैं. हमारे लिए फाइनल तक हर मैच काफी महत्वपूर्ण है और रेस्ट को लेकर बात ही नहीं हो रही है."