T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान मैच पर भारी संकट, फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी

T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान मैच पर भारी संकट, फैंस की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का पहला राउंड जारी है. जिसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 के बड़े मुकाबले मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के लिए मैदान में जमकर पसीना बहा रही है. इस मैच के लिए मेलबर्न के एक लाख की कैपिसिटी वाले मैदान की सभी टिकटें बिक चुकी हैं और हाउसफुल रहने की उम्मीद है. हालांकि अब फैंस के लिए एक बुरा संकेत सामने आया है. जिसके चलते भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच किरकिरा हो सकता है.

 

मेलबर्न के मौसम का हाल 
गौरतलब है कि मेलबर्न के मैदान पर 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबले वाले दिन मौसम साफ़ नजर नहीं आ रहा है. जिसके चलते बारिश विलेन का रोल निभा सकती है. एकुवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 अक्टूबर वाले दिन पर नजर डालें तो सुबह और शाम दोनों समय भयंकर बारिश नजर आ रही है. 23 अक्टूबर को दिन में जहां करीब दो घंटे की 1.7mm बारिश दिखा रहा है. वहीं रात के समय करीब पांच घंटे की 8.9 mm बारिश नजर आ रही है. इसके अलावा पूरे दिन बारिश वाले काले बादल भी छाए रहेंगे. वहीं 23 अक्टूबर से एक दिन पहले 22 अक्टूबर को भी करीब तीन घंटे की बारिश नजर आ रही है. इससे साफ़ है कि मैदान पहले से ही ढक कर रखा जाएगा. जिससे आउटफील्ड गीली ना होने पाए और बारिश के बीच मैच संभव हो सके.

 

शमी ने दी राहत 
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की जगह अंतिम समय में टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने वाले शमी ने शानदार झलक दिखाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए अभ्यास मैच के अंतिम ओवर में तीन विकेट और रक रन आउट से उन्होंने बाजी पलट दी थी. इस तरह बुमराह के ना होने से शमी ने रोहित शर्मा को राहत जरूर दी होगी.

 

शाहीन अफरीदी की वापसी 
पाकिस्तान की बात करें तो साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी कहर बरपाती गेंदों से टीम इंडिया को हार की तरफ धकेलने वाले शाहीन अफरीदी चोट से वापस आ चुके हैं. वह 23 अक्टूबर को एक बार फिर टीम इंडिया के सामने होंगे. जबकि पाकिस्तान की टीम में फखर जमां की भी वापसी हुई है. ऐसे में साल 2021 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर सभी भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने के लिए उत्साहित है.