T20 World Cup : टीम इंडिया को क्या खल रही है जसप्रीत बुमराह की कमी, भुवनेश्वर ने कहा - ऐसा कुछ नहीं..

T20 World Cup : टीम इंडिया को क्या खल रही है जसप्रीत बुमराह की कमी, भुवनेश्वर ने कहा - ऐसा कुछ नहीं..

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में जाने से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था. बुमराह घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बैकस्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया ने अभी तक पाकिस्तान और उसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ऐसे में बुमराह की कमी खलने पर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया है. भुवनेश्वर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर बड़ा झटका है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वर्तमान गेंदबाजी इकाई उनकी कमी पूरी करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करे.

बुमराह के ना होने से प्लान में कोई बदलाव नहीं 
भुवनेश्वर से पूछा गया क्या बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह जिस तरह का गेंदबाज है निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन ऐसा नहीं है कि यदि बुमराह नहीं है तो हमें कुछ अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं. यहां तक कि यदि बुमराह भी टीम में होते तो हम कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करते. हम वही कर रहे हैं जो हमारे मजबूत पक्षों के अनुकूल हैं.’’


भुवनेश्वर से एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इशारों में ही समझा दिया कि वह इससे खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘‘इतने सालों में एक बार हो गई चीज खराब. तो हो गई. बात खत्म. मीडिया और कमेंटेटर कई तरह की बात कर सकते हैं लेकिन टीम जानती है कि हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. टी20 ऐसा प्रारूप है कि अगर पिच अनुकूल नहीं हुई तो यह गेंदबाजों के लिए ही नहीं बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल हो सकती है. लेकिन एशिया कप बड़ी प्रतियोगिता थी इसलिए लोगों ने ज्यादा ध्यान दिया.’’