ऑस्ट्रेलिया में अगले माह 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) खेला जाना है. जिससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है और जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बरकरार है. जो स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टी20 सीरीज में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. वहीं स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब माना जा रहा है कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक और उनके साथ मोहम्मद सिराज को भी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के बैकअप के तौरपर शामिल किया गया है.
उमरान और सिराज भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हैदराबाद से आने वाले मोहम्मद सिराज को टीम मैनेजमेंट बुमराह के बैकअप के तौर पर देख रहा है. ये दोनों 6 अक्टूबर को भारतीय दल के साथ पर्थ के लिए उड़ान भरेंगे. जहां टीम करीब हफ्ते भर ट्रेनिंग करेगी फिर 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन में पहला वार्म-अप मैच खेला जाएगा.
बुमराह पर पैनी नजर
वहीं इससे पहले स्पोर्ट्स तक को सूत्र ने यह भी जानकारी दी थी कि मेडिकल टीम बार-बार बुमराह का टेस्ट और स्कैन कर रही है और वह 5 अक्टूबर को टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे बल्कि बाद में उड़ान भरेंगे. बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में बुमराह को लेकर बहुत उत्सुक है और इसलिए मेडिकल टीम आखिरी मिनट तक कोशिश करेगी. और इसलिए बीसीसीआई उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का आधिकारिक ऐलान करने में देरी कर रही है. चयन समिति और प्रबंधन के साथ साझा की जाने वाली सभी रिपोर्ट के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.

