INDvsBAN: केएल राहुल ने 3 मैच बाद दिखाए रंग, ठोकी फिफ्टी, बोले- मैं फॉर्म में आया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया...

INDvsBAN: केएल राहुल ने 3 मैच बाद दिखाए रंग, ठोकी फिफ्टी, बोले- मैं फॉर्म में आया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया...

भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपनी खराब फॉर्म पर लगाम लगाते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप 2 में टीम इंडिया के चौथे मुकाबले में 50 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से इस टूर्नामेंट का पहला पचासा लगाया. वे पिछले तीन मैचों में बुरी तरह नाकाम रहे थे और एक बार फिर भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे. इससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल उठे थे. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए रखा.

बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद केएल राहुल काफी रिलैक्स्ड दिखे. उन्होंने भारतीय पारी के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि यह पारी खेलकर अच्छा लग रहा है. सब कुछ सही कर रहा था ऐसे में पहले तीन मैचों में रन नहीं बनने की चिंता नहीं थी. उन्होंने कहा, 'इस पारी के बाद मिलीजुली फीलिंग्स हैं. मैं कुछ अच्छी पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया आया था. वॉर्म अप में भी अच्छी बैटिंग की थी लेकिन पहले तीन मैच मेरे हिसाब से नहीं गई. मगर भरोसा था.'

राहुल ने लगाए आकर्षक शॉट

बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए पहला ओवर संभलकर खेला. इसके बाद उन्होंने शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर एक कमाल का छक्का लगाया और बताया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के सबसे कलात्मक बल्लेबाजों में होती है. फिर हसन महमूद को एक चौका लगाया और अगली गेंद को कवर पॉइंट के ऊपर से कलात्मक अंदाजमें छह रन के लिए रवाना किया. भारतीय पारी के आठवें ओवर में राहुल ने गियर बदला. उन्होंने शाकिब अल हसन को एक चौका लगाया. इसके अगले ओवर में शोरिफुल इस्लाम को नोबॉल पर छक्का लगाया और फ्री हिट पर भी छह रन उड़ाए. अगली गेंद पर उन्होंने एक और चौका बटोरा. शाकिब की गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. यह उनका टी20 क्रिकेट में 21वां पचासा रहा.

राहुल ने अपनी फॉर्म के बारे में कहा, 'एक बल्लेबाज के तौर पर आपको पता रहता है कि आप अच्छा खेल रहे हैं. मैं काफी सारी चीजें सही कर रहा था. मैं गेंद को सही से देख पा रहा था इसलिए रन नहीं बनने की चिंता नहीं था. आप अपने देश के लिए अच्छा करना चाहते हैं. अच्छी पारी खेलकर उत्साहित हूं और अच्छा लग रहा है कि मैंने रन नहीं बनाए.'