IND vs BAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs BAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इतिहास रच दिया है. विराट ने ये कारमाना बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 12 के मुकाबले में किया. विराट अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले जयवर्धने के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा यानी की 1016 रन थे. कोहली ने इस रिकॉर्ड को 80 से ज्यादा की औसत की बदौलत तोड़ा है. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट टी20 वर्ल्ड कप में 130 से ज्यादा का रहा है.

बता दें कि विराट ने अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप यानी की साल 2012 में कुल 185 रन बनाए थे. वहीं साल 2014 में वो टॉप स्कोरर रहे थे. कोहली को साल 2014 और 2016 एडिशन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. विराट के नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स हैं जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.

 

कोहली के पास सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है और वह इस सूची में रोहित, मार्टिन गप्टिल, बाबर आजम और पॉल स्टर्लिंग से आगे हैं. कोहली T20I में 4000 रन के मील के पत्थर के करीब पहुंच रहे हैं, और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट के साथ उनका औसत 50 से अधिक है.