फिक्सिंग इसी वजह से हुई थी...पाकिस्तान की हार पर पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कहा- इनका कोई भविष्य नहीं

फिक्सिंग इसी वजह से हुई थी...पाकिस्तान की हार पर पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कहा- इनका कोई भविष्य नहीं

पाकिस्तान (Pakistan) को 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पूरी टीम यहां 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बना पाई थी. ऐसे में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते ही पीछा कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जीत के हीरो बने स्टोक्स रहे. स्टोक्स ने 49 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. हार के बाद पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकन इन सबके बीच टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे खलबली मच गई है.

 

विदेशी कोच से खुश नहीं मियांदाद
मियांदाद ने साफ कहा है कि, पाकिस्तान को विदेशी कोच की जरूरत नहीं है. वर्तमान में पाकिस्तान टीम के लिए मैथ्यू हेडन मेंटोर का काम कर रहे हैं. जबकि शॉन टेट यहां गेंदबाजी कोच हैं.  पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच ने कहा कि, इससे खिलाड़ियों का भविष्य धुंधला नजर आता है. क्योंकि पूरी टीम विदेशी कोच पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने काउंटी खेली है. मगर आज जो ये लड़के खेल रहे हैं, इनका भविष्य क्या है.

 

जावेद मियांदाद की इस चिंता पर जब टीवी एंकर ने कहा कि पिछले साल भी टीम के साथ बाहरी कोच वेरॉन फिलेंडर थे इस पर मियांदाद भड़क गए और उन्होंने कहा कि लाओ इनको, इनसे हम लोग सवाल करेंगे. पूछें तो सही हम भी बताओ क्रिकेट के बारे में?

 

इसलिए खिलाड़ी फिक्सिंग करते हैं
पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण हमेशा विवादों में रहे हैं. इस पर बोलते हुए मियांदाद ने कहा कि "उन क्रिकेटरों को देखें जिन्होंने पहले पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेली है. मैं खुद की बात नहीं कर रहा, मुझे बहुत ऑफर मिले थे लेकिन मैं नहीं गया. जो खिलाड़ी वर्तमान में खेल रहे हैं वो क्या करेंगे? वे जानते हैं कि यदि परफॉर्म नहीं करेंगे तो उनके पास कोई विकल्प नहीं है इसलिए फिक्सिंग भी होती है. सब डरे होते हैं कि उनका करियर खत्म हो जाएगा."