बीच ट्रेनिंग में मोहम्मद रिजवान से ये क्या बोल गया भारतीय फैन, जवाब मिला- 'पेशावर आ जाना'

बीच ट्रेनिंग में मोहम्मद रिजवान से ये क्या बोल गया भारतीय फैन, जवाब मिला- 'पेशावर आ जाना'

भारत और पाकिस्तान (India and Pak) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) में एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं. दोनों के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे से टकराएंगी. हालांकि फील्ड पर जहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है वहीं ऑफ फील्ड खिलाड़ी एक दूसरे को दोस्त मानते हैं और फैंस भी इस रवैये को खूब पंसद करते हैं. लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

 

भारतीय फैन का दिया जवाब
मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे लाइव ट्रेनिंग के दौरान कई भारतीय फैंस भी वहां मौजूद थे. इसी बीच एक भारतीय फैन ने उन्हें कहा कि, रिजवान भाई मैं डालूं क्या लेग स्पिन? इसपर स्टार ओपनर ने हंस कर जवाब देते हुए कहा कि, लेग स्पिन? हां करा दे यहां या फिर पेशावर आ जाना. इसके बाद तुरंत फैन ने जवाब दिया और कहा कि, भाई मैं तो इंडिया से हूं. इसके बाद फैन ने कहा कि, वैसे मेरा पसंदीदा पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान है.

 

 

 

बता दें कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की तरफ से टी20 में गदर मचा रहे हैं. ये बल्लेबाज हर मैच में रन बना रहा है. साल 2022 में खेले गए 18 मैचों में रिजवान ने 54 के ऊपर के एवरेज के साथ कुल 821 रन बनाए हैं.  वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज इस छोटे फॉर्मेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है.

 

भारत पाकिस्तान मैच की बात करें तो फिलहाल इस मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं. दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप 2022 मे भिड़ी थीं और वो भी दो बार. ऐसे में भारत ने जहां पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था. वहीं पाकिस्तान ने दूसरा मैच अपने नाम किया था.