नेदरलैंड्स ने 6 नवंबर को धूम मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका को हराया और उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. इस मुकाबले के एक दिन बाद ही डच टीम के बल्लेबाज स्टीफन माइबर्ग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वे परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए यह कदम उठा रहे हैं. हालांकि भविष्य में वे क्लब लेवल पर खेलते दिखाई दे सकते हैं. स्टीफन माइबर्ग ने साउथ अफ्रीका पर नेदरलैंड्स की जीत में 30 गेंद में 37 रन की पारी खेली थी. इससे उनकी टीम ने 158 रन का स्कोर खड़ा किया.
38 साल के माइबर्ग ने 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने 22 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वे प्रीटोरिया में पैदा हुए और 2006 में साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट की टीम नॉर्दर्न्स की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इस दौरान नील वेगनर और पॉल हेरिस जैसे खिलाड़ी उनके साथ खेला करते थे. उन्होंने साल 2022 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ दिया था.
माइबर्ग ने कैसे किया संन्यास का ऐलान
साउथ अफ्रीकी मूल के इस खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'खेल छोड़ रहा हूं...ऊपरवाले का शुक्र है. 17 साल पहले मेरा फर्स्ट क्लास डेब्यू करके अच्छा लगा और 12 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू हुआ. मैंने सपनों में भी कभी नहीं सोचा था कि मेरे करियर का अंत वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ होगा. मेरा खून हमेशा हरा (साउथ अफ्रीका के झंडे का रंग) रहेगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा जीतना चाहता हूं लेकिन मेरे प्यारे देश के लिए आंखों में आंसू थे. मैं नेदरलैंड्स क्रिकेट और नेदरलैंड्स का आभारी हूं और मेरे करियर के लिए बहुत सारे लोगों को शुक्रिया कहना है.' टी20 इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 21.78 की औसत और 114.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 915 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में नेदरलैंड्स की तरफ से तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनसे आगे मैक्स ओ'डॉड और बेन कूपर जैसे नाम हैं.
17 गेंद में ठोक दी थी फिफ्टी
साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 17 गेंद में अर्धशतक लगाया था जो उनके टी20 करियर की बेस्ट पारियों में से हैं. साथ ही यह पारी उस समय की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी. माइबर्ग ने तब 23 गेंद में 63 रन बनाए थे और नेदरलैंड्स ने 13.5 ओवर में 190 का लक्ष्य हासिल कर लिया था.