NZ vs IRE : सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, लिटिल की हैट्रिक के बावजूद आयरलैंड को 36 रनों से दी मात

NZ vs IRE : सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, लिटिल की हैट्रिक के बावजूद आयरलैंड को 36  रनों से दी मात

कप्तान केन विलियमसन की 61 रन की दमदार पारी के चलते न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022, Semifinal) के सेमीफाइनल में लगभग जगह बना ली है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-1 और ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बनती नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के दिए 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर-12 में अपने खेले गए पांच मैचों में तीन जीत, एक हार और एक बेनतीजा मैच के चलते सात अंक दर्ज किए. जिसके चलते उनका सेमीफाइनल में स्थान निर्धारित माना जा रहा है. क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +2.113 काफी अधिक है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया (-0.304) और इंग्लैंड (+0.547) उनके रन रेट से अभी काफी पीछे हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अगर न्यूजीलैंड को बाहर करना है तो उन्हें काफी बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे. वहीं आयरलैंड के जोशुआ लिटिल की हैट्रिक पर पानी फिर गया और उनकी टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. आयरलैंड की टीम 5 मैचों में एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा मैच के साथ सिर्फ 3 अंक ही कमा सकी.


24 रन के भीतर गिरे 5 विकेट 
गौरतलब है एडीलेड के मैदान पर केन विलियमसन (61) और फिन एलन (32) की पारी के चलते न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 185 रन बनाए. जिसके चलते 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के सलामी बल्लेबाजों पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रू बलबर्नी ने 68 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभ्याई. मगर इसके बाद जैसे ही बलबर्नी को स्पिनर सेंटनर ने बोल्ड किया. उसके बाद पतझड़ की तरह विकेट गिरते चले गए और 102 रन के कुल स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे. इस तरह देखा जाए तो 24 रन के भीतर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई. यहीं से आयरलैंड मैच में पीछा होते चला गया और उनकी टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तीन अधिक विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए. जबकि दो-दो विकेट मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और ईश सोढ़ी को मिले. 

लिटिल का धमाल 
वहीं मैच में इससे पहले फॉर्म में लौटे केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए लेकिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर टी20 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. विलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौक और तीन छक्के लगाये. सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 18 गेंद में 32, ग्लेन फिलिप्स ने नौ गेंद में 17 और डेरिल मिशेल ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली. बायें हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल ने न्यूजीलैंड की रनगति पर डैथ ओवरों में अंकुश लगाया. उन्होंने 19वें ओवर में विलियमसन, जिम्मी नीशाम और मिशेल सेंटनेर के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिए. विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप में कैच दे बैठे जबकि नीशम और सेंटनेर एलबीडबल्यू आउट हुए. संयुक्त अरब अमीरात के कार्तिक मयप्पन के बाद इस टी20 वर्ल्ड कप की यह दूसरी हैट्रिक थी. कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था.