मैथ्यू हेडन ने बाबर एंड कंपनी को दी 4 मिनट की शानदार स्पीच, दूसरी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा- कोई भी हमें...VIDEO

मैथ्यू हेडन ने बाबर एंड कंपनी को दी 4 मिनट की शानदार स्पीच, दूसरी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा- कोई भी हमें...VIDEO

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को कभी भुला नहीं पाएंगे. बाबर एंड कंपनी एक समय टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन किस्मत ने करवट ली और पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया और पाकिस्तान ने अंतिम मिनट में सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. टीम ने बांग्लादेश को हराकर ये कारनामा किया. इसी के साथ टीम अब इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गई है.

 

टीम का हौंसला बढ़ाया
पाकिस्तान की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप जीत से सिर्फ 2 जीत दूर है. लेकिन इन सबके बीच टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन ने ड्रेसिंग रूम में बैठकर टीम को 4 मिनट का लंबा स्पीच दिया. उन्होंने साफ कहा कि, टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और ये टीम दूसरों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकती है. मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ये चमत्कार ही है कि हम आज यहां हैं. मुझे प्रोसेस पर पूरा विश्वास है. ट्रेनिंग में हम ज्यादा नहीं दे रहे थे. एक दिन ऑफ था और उसे हमने ऑफ की तरह ही लिया. मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में आप ज्यादा खेल सकते हैं, ज्यादा ट्रेन कर सकते हैं. मैं जब इस टीम को देखता हूं तब मुझे ये अच्छी टीम नजर आती है. हमारे पास वो विश्वास और एनर्जी है. और इसी के दम पर आज ये चमत्कार हुआ है.

 

 

 

हेडन ने आगे कहा कि, हम एक साथ जीतते और एक साथ हारते हैं. आज जीत का दिन था. कई बार ऐसा भी होगा जब जीत के दिन आपकी हार होगी. लेकिन इसकी किसी को परवाह नहीं. मैं शाहीन अफरीदी की तारीफ करना चाहता हूं. उन्होंने अपने करियर का सबसे बेस्ट टी20 प्रदर्शन किया है. लड़कों ने कमाल का खेल दियाया और दबाव को समझा.

 

हेडन ने बताया कि, पाकिस्तान क्रिकेट जब आग उगलना शुरू करेगा तो हम दूसरी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे. आज कोई भी दुनिया या फिर इस टूर्नामेंट में हमारा सामना नहीं करना चाहता है. वो हमसे बचना चाहते हैं. लेकिन वो हमसे बच नहीं पाएंगे. मैं पिछले वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमें टूर्नामेंट में कोई नहीं देखना चाहता है. लेकिन हमें आगे बढ़ना है और इसके लिए आप खुद को तैयार कर लें, फ्रेश हो जाएं. क्योंकि अब जो भी मुकाबला होगा उसमें आपको पॉजिटिव तरीके से उतरना होगा. आपको बिना डरे ऐतिहासिक क्रिकेट खेलना होगा. किसी भी नहीं परवाह कि पिछले तीन हफ्तों में क्या हुआ था. इसलिए बस जाईए और कमाल करिए.