NZ vs IRE : आयरलैंड के लिटिल ने किया बड़ा 'करिश्मा', हैट्रिक लेकर मचाया धमाल

NZ vs IRE : आयरलैंड के लिटिल ने किया बड़ा 'करिश्मा', हैट्रिक लेकर मचाया धमाल

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में आयरलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने बड़ा कारनामा करके दिखाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सुपर-12 के मुकाबले में लिटिल ने तीन गेंदों पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट चटकाकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की 6वीं जबकि अपने करियर की पहली हैट्रिक पूरी कर डाली. इस तरह हैट्रिक लेने के साथ ही लिटिल अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस तरह लिटिल की हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए आयरलैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया.

आयरलैंड ने जीता टॉस 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के मैदान में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया. इसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई. मगर तभी एलन 18 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने एक छोर संभाला और शानदार पारी खेली.

19वें ओवर में आई हैट्रिक 
पारी के 19वें ओवर में आयरलैंड के जोशुआ लिटिल जोश में आए और उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बड़ा करिश्मा कर डाला. लिटिल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान केन विलियमसन की 35 गेंदों पर 61 रनों की पारी को समाप्त किया. जबकि इसकी अगली गेंद पर जेम्स नीशम (0) और फिर ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल सेंटनर (0) को आउट करके टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेकर अपना नाम दर्ज कराया. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वह हैट्रिक लेने वाले 6वें गेंदबाज भी बने. जिसमें ब्रेट ली और कगिसो रबाडा जैसे धाकड़ गेंदबाज पहले से ही शामिल हैं. लिटिल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वह कर्टिस कैंपर के बाद दूसरे आयरिश गेंदबाज बने.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं :- 
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश (2007): शाकिब, मुर्तजा और कपालि
कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड्स (2021): एकरमैन, डोशेट, एडवर्ड्स और वैन डेर मर्वे
वानिंदु हसरंगा बनाम साउथ अफ्रीका (2021): मार्करम, बावुमा, प्रीटोरियस
कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड (2021): वोक्स, मॉर्गन, जॉर्डन
कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका (2022): राजपक्षे, असलंका, शनाका
जोश लिटिल बनाम न्यूजीलैंड (2022): विलियमसन, नीशम, सेंटनेर