न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शतक ठोक दिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया. ग्लेन फिलिप्स ने 61 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनका दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है. वे 64 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. यह इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के राइली रुसो ने शतक लगाया था. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी. ग्लेन फिलिप्स के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने 167 रन स्कोर बनाया. इनमें 62 फीसदी रन अकेले फिलिप्स के थे.
ग्लेन फिलिप्स नंबर चार पर बैटिंग के लिए आए थे. उस समय कीवी टीम फिन एलन (1), डेवॉन कॉनवे (1) और कप्तान केन विलियमसन (8) को खो चुका था. इनके विकेट महीश तीक्षणा, कसुन रजीता और धनंजय डिसिल्वा को मिले. ये सभी बल्लेबाज चौथे ओवर तक वापस लौट गए. फिर ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिन 63 गेंदों में हुई. मिचेल 24 गेंद में 22 रन बनाने के बाद वानिंदु हसारंगा के शिकार हुए.
ग्लेन फिलिप्स ने अपने 50 रन 39 गेंद में पूरे किए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने पारी को गति दी और अगली 21 गेंद में 100 रन तक पहुंच गए. अगले 50 रन के लिए उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के उड़ाए.