NZ vs SL: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने ठोका टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा शतक,15 पर 3 विकेट गिरने के बाद मचाया धमाल

NZ vs SL: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने ठोका टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा शतक,15 पर 3 विकेट गिरने के बाद मचाया धमाल

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शतक ठोक दिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया. ग्लेन फिलिप्स ने 61 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनका दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है. वे 64 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. यह इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के राइली रुसो ने शतक लगाया था. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी. ग्लेन फिलिप्स के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने 167 रन स्कोर बनाया. इनमें 62 फीसदी रन अकेले फिलिप्स के थे. 

ग्लेन फिलिप्स नंबर चार पर बैटिंग के लिए आए थे. उस समय कीवी टीम फिन एलन (1), डेवॉन कॉनवे (1) और कप्तान केन विलियमसन (8) को खो चुका था. इनके विकेट महीश तीक्षणा, कसुन रजीता और धनंजय डिसिल्वा को मिले. ये सभी बल्लेबाज चौथे ओवर तक वापस लौट गए. फिर ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिन 63 गेंदों में हुई. मिचेल 24 गेंद में 22 रन बनाने के बाद वानिंदु हसारंगा के शिकार हुए. 

 

फिलिप्स को मिले दो जीवनदान

फिलिप्स ने 12 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाये, उन्हें हालांकि श्रीलंकाई टीम ने एक और जीवनदान दिया. फिलिप्स ने अपनी यादगार पारी के दौरान स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट लगाए. उन्होंने पहला छक्का चमिका करूणारत्ने पर लगाया. इससे उनका बड़े शॉट खेलने का आत्मविश्वास बढ़ा और खराब शुरुआत के बाद टीम की रन गति भी बढ़ने लगी. फिलिप्स ने रहस्यमयी स्पिनर महीश तीक्षणा की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया जिसका उन्होंने दहाड़ते हुए जश्न मनाया.

 

ग्लेन फिलिप्स ने अपने 50 रन 39 गेंद में पूरे किए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने पारी को गति दी और अगली 21 गेंद में 100 रन तक पहुंच गए. अगले 50 रन के लिए उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के उड़ाए.