ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) फाइनल में सभी फैंस को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद थी. मगर इंग्लैंड के आदिल रशीद ने बार आजम का विकेट लेकर सभी पाकिस्तानी फैंस का दिल तोड़ दिया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बाबर आजम संभलकर खेल रहे थे. मगर जैसे ही आदिल रशीद ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर डाला. रशीद ने अपनी गेंद पर बाबर का शानदार कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रशीद ने लपका शानदार कैच
गौरतलब है कि मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 45 रन पर ही दो बड़े विकेट गिर चुके थे. जिसमें मोहम्मद रिजवान (15) और मुहम्मद हारिस (8) का विकेट शामिल था. इसके बाद बाबर और शान मसूद संभलकर खेल रहे थे. तभी पारी के 12वें ओवर में आदिल रशीद आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर गुगली डाली. इसे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समझ नहीं सके और अंदर आती गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में गेंद बल्ले पर लगने के बाद रशीद की तरफ गई. इस पर रशीद ने पिच पर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. जिसके चलते पाकिस्तान को 12वें ओवर की पहली गेंद पर 84 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. बाबर इस तरह 28 गेंदों पर 32 रन बनाकर चलते बने.
पाकिस्तान ने बनाए 137 रन
वहीं बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. इसका आलम यह रहा कि पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवेरों में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए बाबर के अलावा 28 गेंदों में 38 रन के दौरान दो चौके और एक छक्का शान मसूद ने भी लगाया. वहीं इंग्लैंड की तरफ से रशीद ने दो विकेट तो तीन विकेट सैम करन ने लिए.