Pak vs Eng, Final : इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को हराने वाली 'Playing XI' में नहीं किया कोई भी बदलाव

Pak vs Eng, Final : इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को हराने वाली 'Playing XI' में नहीं किया कोई भी बदलाव

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022, Final) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही मेलबर्न के मैदान पर होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. बटलर ने भारत को हराने वाली सेमीफाइनल टीम के साथ ही फाइनल में जाने का फैसला किया और कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि पाकिस्तान की टीम ने भी सेमीफाइनल खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

 

बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. स्टेडियम में गजब की ऊर्जा है. दोनों टीमें इस फाइनल में शानदार फॉर्म में हैं और हम कड़े मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह अच्छा विकेट है और उम्मीद है कि यह पूरे समय ऐसा ही रहेगा. यहां के मौसम को देखते हुए हमने गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब नए सिरे से शुरुआत करेंगे.”

 

जानें किसका पलड़ा है भारी 
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 28 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 9 मैचों में ही पाकिस्तान को जीत मिली है. इस दौरान एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं हाल ही में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर टी20 सीरीज के लिए गई थी. इस दौरान भी इंग्लैंड ने इस सीरीज पर 4-3 से कब्जा कर लिया.

 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.

 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.