पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने यहां कमाल का खेल दिखाया और पाकिस्तान की टीम को 137 के कुल स्कोर पर रोक दिया. लेकिन इन सबके बीच टीम के तेज गेंदबाज सैम करन ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने की. दोनों ने टीम को ठीक ठाक शुरुआत दी लेकिन करन ने पांचवें ओवर में कमाल कर दिया.
करन ने रचा इतिहास
मोहम्मद रिजवान जैसे ही पवेलियन लौटे, सैम करन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. रिजवान ने 15 गेंद पर 14 रन बनाए. ऐसे में अब सैम करन इंग्लैंड की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि मोहम्मद रिजवान के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप उतना खास नहीं रहा. बाबर आजम के साथ मिलकर ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
करन का कमाल
सैम करन के नाम अब 11 विकेट हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के रयान साइडबॉटम के 10 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड रियान के ही नाम था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में 10 विकेट चटकाए थे और इस दौरान इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.
बता दें कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे यहां कोई बल्लेबाज ज्यादा खास नहीं कर पाया. बाबर ने 32, शान मसूद ने 38 और शादाब खान ने 20 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आदिल रशीद ने 2, क्रिस जॉर्डन ने 2 और बेन स्टोक्स के हाथों 1 विकेट लगा.
एक टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट
11 सैम करन (2022)*
10 रयान साइडबॉटम (2010)
10 ग्रीम स्वान (2010)
10 डेविड विली (2016)