PAK vs ENG T20WC Final: जोस की सेना में दम या बाबर की टीम का पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ें में कौन आगे

PAK vs ENG T20WC Final: जोस की सेना में दम या बाबर की टीम का पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ें में कौन आगे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इतनी सारी टीमों में से अब सिर्फ दो टीमें ऐसी हैं जिसने फाइनल में जगह बनाई है. हम यहां इंग्लैंड और पाकिस्तान की बात कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें जो टीम जीतेगी वो इस साल का खिताब अपने नाम करेगी. पाकिस्तान की टीम जहां टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी. वहीं इंग्लैंड की टीम का भी बुरा हाल था. लेकिन दोनों टीमों ने अंत में ये साबित कर दिया कि सभी में सिर्फ हम दो ही बेस्ट हैं. पाकिस्तान ने साल 2009 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. जबकि इंग्लैंड ने साल 2010 में खिताब अपने नाम किया था.

अंतिम चार में इंग्लैंड ने जहां भारत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.  ऐसे में दोनों टीमें दूसरी बार खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी. हालांकि दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे हैं और किसका पलड़ा भारी है. चलिए नजर डालते हैं.

हेड टू हेड
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 28 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 9 मैचों में ही पाकिस्तान को जीत मिली है. इस दौरान एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं हाल ही में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर टी20 सीरीज के लिए गई थी. इस दौरान भी इंग्लैंड ने इस सीरीज पर 4-3 से कब्जा कर लिया.

 

किसके सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान का टी20 में औसत स्कोर 154 रहा है जबकि इंग्लैंड का 161. वहीं पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 560 रन बाबर आजम ने बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 291 रन डेविड मलान ने बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट हारिस रऊफ ने लिए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए ये कारनामा आदिल रशीद ने किया है. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 7 कैच बाबर आजम ने पकड़े हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए 6 कैच आदिल रशीद ने लिए हैं.