Pak vs Ned : जीत के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम गेंदबाजों से हुए खुश, कहा - अच्छी लेंथ...

Pak vs Ned : जीत के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम गेंदबाजों से हुए खुश, कहा - अच्छी लेंथ...

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में आखिरकार पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हुई. नीदरलैंड को 91 रनों पर रोकने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने चार विकेट खोकर पर इस टारगेट को 6 विकेट रहते हासिल कर लिया. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ पाकिस्तान ने 13 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टी20 जीत भी हासिल कर डाली. ऐसे में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अभी ज़िंदा है. हालांकि उसके लिए भारत को साउथ अफ्रीका को हराना भी होगा. हालांकि पाकिस्तान की जीत के बाद उसके कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजों की तारीफ़ के पुल बांध डाले.

गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर की गेंदबाजी 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरे मैच के दौरान नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को वापसी नहीं करने दी और उनकी टीम 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक चार विकेट शादाब खान ने लिए तो दो विकेट मोहम्मद वसीम जूनियर के भी नाम रहे. ऐसे में गेंदबाजों के बारे में बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, “मैं बहुत खुश हूं. टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि लेंथ महत्वपूर्ण है. हमें अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने की जरूरत थी क्योंकि पिच में तेजी और उछाल थी. हर किसी ने रणनीति के अनुसार काम किया.”

बाबर ने आगे कहा, ‘‘मेरे विचार में हम इससे बेहतर तरीके से लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन जीत से हमेशा आपका मनोबल बढ़ता है. हम इस मैच के सकारात्मक पहलुओं के साथ अगले मैच में उतरेंगे.’’