PAK vs NZ: न्‍यूजीलैंड का सपना तोड़ पाकिस्‍तान तीसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा, अब भारत या इंग्‍लैंड से होगी खिताबी जंग

PAK vs NZ: न्‍यूजीलैंड का सपना तोड़ पाकिस्‍तान तीसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा, अब भारत या इंग्‍लैंड से होगी खिताबी जंग

टीम इंडिया से अपना पहला मैच गंवाने वाली और जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार बनने वाली पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम वो टीम है जो एक समय तकरीबन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी थी. लेकिन नीदरलैंड्स ने टीम को ऐसा जीवनदान दिया कि टीम अब तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना चुकी है. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. जो ओपनिंग जोड़ी पूरे टूर्नामेंट में फेल थी उसी बाबर और रिजवान ने एकतरफा मुकाबला बना दिया. इस जोड़ी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि, बड़े मुकाबलों में बाबर-रिजवान का ही सिक्का बोलता है. न्यूजीलैंड के जरिए दिए गए153 रन के लक्ष्य को बाबर एंड कंपनी ने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच के हीरो बाबर और रिजवान रहे जिन्होंने शतकीय साझेदारी की. इसका नतीजा ये रहा कि, टीम का पहला विकेट 105 के कुल स्कोर पर गिरा. ऐसे में न्यूजीलैंड का एक भी गेंदबाज यहां कमाल नहीं दिखा पाया. अंत के 3 ओवरों में खेल मजेदार हो गया था जहां पाकिस्तान को 15 गेंद पर 19 रन बनाने थे. लेकिन मोहम्मद हारिस और शान मसूद टीम को अंतिम दो रन तक लेकर गए कि तभी हारिस अपना कैच दे बैठे और 30 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बन गए.  हालांकि साउदी के अंतिम ओवर में शान मसूद ने विनिंग रन जड़ टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड की हार से एक बार फिर ये साबित हो गया कि पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पूरी तरह बैकफुट पर चली जाती है.

 

 

 

बाबर-रिजवान का धमाल
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम यहां शुरुआत से बेहद फोकस करके चल रहे थे. न्यूजीलैंड की टीम ने बाबर का कैच भी ड्रॉप किया लेकिन इसके बावजूद 100 रन तक गेंदबाज इन दोनों का विकेट नहीं ले पाए. बाबर ने जहां 42 गेंद पर 53 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए. वहीं रिजवान अंत तक क्रीज पर जमे थे लेकिन 17वें ओवर में फिलिप्स के शानदार कैच ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. रिजवान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 132.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने कुल 5 चौके लगाए.


अफरीदी की आग
शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 152 रन पर रोक दिया था. न्यूजीलैंड के लिये डेरिल मिचेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 और कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 46 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया. ग्रुप चरण में औसत प्रदर्शन के बाद किस्मत के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंची पाकिस्तानी टीम के तेवर आज बिल्कुल बदले हुए थे. पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फील्डिंग में भी काफी मुस्तैद थी.

 

 

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कीवी कप्तान केन विलियमसन का फैसला गलत साबित हो गया जब अफरीदी ने पहले ओवर में ही उन्हें करारा झटका दिया. फिन एलेन ने पहली गेंद पर अफरीदी को चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर बल्लेबाज चकमा खा गया और मैदानी अंपायर ने उन्हें LBW करार दिया. न्यूजीलैंड के रिव्यू लेने पर पता चला कि बल्ला गेंद पर लगा था और बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया. अगली ही गेंद पर हालांकि अफरीदी ने उसी अंदाज में फिन को LBW आउट करके पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दिलाई. नये बल्लेबाज डेविड कॉन्वे ने अगले ओवर में नसीम शाह को दो चौके लगाकर न्यूजीलैंड पर से दबाव कम करने की कोशिश की. पहले बदलाव के तौर पर आए हारिस रऊफ ने अपने पहले ओवर में चार रन ही दिये.

 

सिर्फ मिचेल- विलियमसन का बल्ला चला
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट छठे ओवर में गिरा जब क्रीज पर जमते दिख रहे डेवोन कॉन्वे तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए. अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स को मोहम्मद नवाज ने रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ ओवर में तीन विकेट पर 49 रन था. इसके बाद विलियमसन और मिचेल ने चौथे विकेट के लिये 50 गेंद में 68 रन की साझेदारी की. विलियमसन ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए इक्के दुक्के रन लिये और ढीली गेंदों को नसीहत दी. दोनों ने 50 रन सिर्फ 36 गेंद में जोड़े लेकिन चौके छक्के बहुत मुश्किल से लगे.

 

कीवी पारी में कुल दो ही छक्के लगे जिनमें से एक विलियमसन और एक मिशेल ने जड़ा. पूरी पारी में सिर्फ दस चौके लग सके. विलियमसन अर्धशतक से चार रन पीछे रह गए और 17वें ओवर में अफरीदी ने उन्हें बोल्ड किया. मिशेल और जेम्स नीशाम ( नाबाद 16) ने 22 गेंद में 35 रन की साझेदारी की लेकिन आखिरी ओवरों में तेजी से नहीं खेल सके. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 46 रन बनाये.