Pak vs NZ : टी20 वर्ल्‍ड कप में पिछली बार कब भिड़े थे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, जानें किसने और कैसे मारी थी बाजी

Pak vs NZ : टी20 वर्ल्‍ड कप में पिछली बार कब भिड़े थे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, जानें किसने और कैसे मारी थी बाजी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल के लिए सिडनी का मैदान जहां तैयार हो चुका है. वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के खिलाड़ी भी 9 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए कमर कस तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच साल 2007 से शुरू हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा भारी है. जबकि पिछली बार ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में कब भिड़ी थी और उसका क्या नतीजा रहा था और कौन सी टीम इस बार पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी. इन सभी सवालों के जवाब सामने आए हैं.

 

पाकिस्तान का पलड़ा भारी 
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें चार बार पाकिस्तान तो सिर्फ दो बार ही न्यूज़ीलैंड की टीम जीत सकी है. इस तरह बड़े मंच पर देखा जाए तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं पिछली बार ये दोनों टीमें साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं थी. जिसमें पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराया था.

 

पिछले साल ऐसा था मैच का हाल 
पिछले साल 2021 के मैच की बात करें तो यूएई के शारजाह मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. जिसके चलते केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड पहले खेलते हुए मजबूत पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी के आगे 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. जिसमें न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक 27 रन डेवोन कॉनवे तो 25 रन केन विलियमसन ही बना सके. वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक चार विकेट हारिस राउफ ने लिए थे. जो इस समय भी पाकिस्तान की टीम में शामिल हैं.

 

पाकिस्तान से हिसाब बराबर करना चाहेगी न्यूजीलैंड 
इस तरह न्यूजीलैंड के 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 33 और मध्यक्रम में खेलने वाले शोएब मालिक की 26 रनों की पारी के चलते पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच में सिर्फ 9 रन ही बना सके थे. जबकि न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट स्पिनर ईश सोढ़ी ने लिए थे. ऐसे में एक बार फिर जहां पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड पर अपनी जीत का पलड़ा भारी रखना चाहेगा. जबकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से एक साल पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी.