भारत और बांग्लादेश के रोमांचक मुकाबले के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan and South Africa) के मैच में भी बारिश ने दस्तक दी. लेकिन इस बारिश ने अफ्रीकी टीम का बड़ा नुकसान कर दिया. पाकिस्तान ने धांसू बल्लेबाजी की और अफ्रीकी टीम के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा लेकिन सिडनी में खेले गए दोनों टीमों के मुकाबले में अंत में पाकिस्तान ने 33 रन से बाजी मार ली और सेमीफाइनल की रेस की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. अफ्रीकी टीम शुरुआती विकेट्स न गंवाती तो पाकिस्तान पर दबाव बना सकती थी लेकिन बारिश और फिर लगातार विकेट गिरने के चलते टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने बारिश आने तक 69 के कुल स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में DLS निमय के तहत नए लक्ष्य का पीछा करने से यहां अफ्रीकी टीम पूरी तरह चूक गई. साउथ अफ्रीका को अंतिम 6 गेंदों पर 41 रन बनाने थे लेकिन टीम ने अंतिम 5 ओवरों में कुल 5 विकेट गंवा दिए और पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह पस्त हो गई. अफ्रीकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान टेम्बा बावुमा ने बनाए. साउथ अफ्रीका की टीम ने 14 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है और टीम का नेट रन रेट भारत से भी बेहतर हो गया है. ये अब 1.117 का हो गया है. जबकि भारत का नेट रन रेट +0.730 है.
बारिश ने बनाया अफ्रीका पर दबाव
बारिश के कारण पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच को बीच में रोक दिया गया था. अफ्रीकी टीम ने 9 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे. लेकिन DLS नियम के तहत टीम लक्ष्य से 15 रन पीछे थी. टीम को 9 ओवरों के बाद 84 रन बनाने थे लेकिन टीम ने अपने चारों स्टार बल्लेबाज गंवा दिए थे. हालांकि बाद में बारिश रुकी और अफ्रीकी टीम को नया लक्ष्य मिला. अगर टीम यहां 69 रन पर 1 विकेट गंवाती तो टीम को 132 रन का लक्ष्य मिलता. लेकिन टीम को इसके बाद टीम को कुल 14 ओवरों में 142 रन का लक्ष्य मिला था. टीम को यहां 5 ओवरों में 73 रन बनाने थे हालांकि अफ्रीकी टीम दबाव में लगातार विकेट गंवाती चली गई. जिसका नतीजा ये रहा कि, पाकिस्तान की टीम यहां सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने से बच गई. ऐसे में इस जीत से भारतीय टीम भी गदहद है. क्योंकि टीम अभी भी सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है. यहां भारत को अफ्रीकी टीम की जीत से खतरा हो सकता था.
बुरी तरह फेल रहे अफ्रीकी बल्लेबाज
पाकिस्तान को पहली सफलता शाहीन अफरीदी ने दिलाई. उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया. डिकॉक पांच गेंद पर खाता खोले बगैर मोहम्मद हारिस को कैच थमा बैठे. वहीं दूसरी सफलता शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर में दिलाई. उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीले रूसो को आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका आठवें ओवर में लगा. शादाब खान ने पहले कप्तान टेम्बा बावुमा और फिर एडेन मार्करम को आउट कर दिया. बावुमा ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे. उन्होंने 19 गेंद पर 36 रन बनाए. 94 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को पांचवां झटका लगा है. हेनरी क्लासेन नौ गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. 99 के कुल स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद बल्लेबाज आते गए और जाते गए. इस तरह अंत में नौ विकेट खोकर टीम 108 रन ही बना पाई.
चल गया पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर
शादाब खान की 22 गेंद में 52 रन की आक्रामक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया था. शादाब के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद में 51 रन बनाये और पारी को संभाला जब सातवें ओवर में पाकिस्तानी टीम चार विकेट पर 43 रन बनाकर जूझ रही थी. शादाब ने 20 गेंद में 50 रन पूरे किये जिसमें चार छक्के और तीन चौके जड़े थे.
फिर फेल हुई ओपनिंग जोड़ी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम मौजूदा टूर्नामेंट में फिर अच्छी शुरूआत करने में विफल रही जिसने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जो वेन पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हुए. चोटिल फखर जमां की जगह टीम में शामिल किये मोहम्मद हारिस ने आते ही गेंद सीमारेखा के पार कराने की कोशिश शुरू कर दी. उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 11 गेंद में 28 रन बनाये. लेकिन वह एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर lbw हो गये. हारिस ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला नहीं बदला जिससे एक समय एक विकेट पर 38 रन के स्कोर से पाकिस्तान का स्कोर दो ओवर के अंदर चार विकेट पर 43 रन हो गया.
इफ्तिखार का हमला
फॉर्म में चल रहे इफ्तिखार ने मोहम्मद नवाज (22 गेंद में 28 रन) के साथ मिलकर पारी संभाली जिसमें इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 52 रन की भागीदारी बनी. लेकिन बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने नवाज को lbw आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. नवाज ने अपनी पारी के दौरान चार बार गेंद सीमारेखा के पार करायी और एक छक्का जड़ा. फिर शादाब क्रीज पर उतरे जिन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 36 गेंद में 82 रन की भागीदारी निभायी और टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिक नॉर्खिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा, पार्नेल, लुंगी एनगिडी और शम्सी ने एक एक विकेट हासिल किये.