T20 World Cup : भारत के जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान!, पॉइंट्स टेबल के जाल में फंसा पड़ोसी मुल्क

T20 World Cup : भारत के जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान!, पॉइंट्स टेबल के जाल में फंसा पड़ोसी मुल्क

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के ग्रुप-2 में शामिल पाकिस्तान पहले टीम इंडिया और उसके बाद जिम्बाब्वे से हार के बाद अब सेमीफाइनल में जाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहेगा. हालांकि पाकिस्तान के लिए अब आगे की राह काफी मुश्किल हो चुकी है. क्योंकि इसके लिए उसे अपने बचे हुए तीनों मैचों में ना सिर्फ जीत हासिल करनी होगी. बल्कि टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए भारत के जीत की दुआ भी करनी होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पॉइंट्स टेबल के जाल में फंस चुकी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या-क्या समीकरण बन रहे हैं.

ये रहा समीकरण 
पाकिस्तान को पहले दोनों मैच में हार के बाद अब अगर सेमीफाइनल तक का रास्ता तय करना है तो उसे अपने बचे हुए तीनों मैच, जो साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ हैं, उसमें जीत दर्ज करनी होगी. जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सुपर-12 राउंड को समाप्त करेगा. इसके साथ ही पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के एक नहीं बल्कि दो मैचों में हार की दुआ करनी होगी.

टीम इंडिया के मैच 
भारत के अगले तीन मैच साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ है. ऐसे में तीनों मैच जीतने से जहां टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं इससे पाकिस्तान को भी फायदा होगा. टीम इंडिया इस तरह साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को एक-एक मैच में हरा देगी. जबकि पाकिस्तान को खुद भी साउथ अफ्रीका को हराना होगा और ये मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे अगर दो मैच हारती हैं तो सिर्फ वह 5 अंकों के साथ समाप्त करेंगी और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगी.

 

ये रही पॉइंट्स टेबल :- 

टीममैचबेनतीजाजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
इंडिया202041.425
दक्षिण अफ्रीका11035.200
जिम्बाब्वे211030.050
बांग्लादेश20112-2.375
पाकिस्तान20020-0.050
नीदरलैंड्स20020-1.625