Pak vs NZ, Semifinal : सिडनी के मैदान में टॉस बनाएगा बॉस!, आंकड़ों से समझे इस मैदान का पूरा गणित

Pak vs NZ, Semifinal : सिडनी के मैदान में टॉस बनाएगा बॉस!, आंकड़ों से समझे इस मैदान का पूरा गणित

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) का रोमांच क्वालिफिकेशन और फिर सुपर-12 स्टेज के बाद अब सेमीफाइनल के पड़ाव पर आ पहुंचा है. जिसमें ग्रुप-1 में टॉप पर रहने वाली न्यूजीलैंड का सामना ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर रहने वाली पाकिस्तान से होगा. 9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मैदान पर इन दोनों के बीच जंग होगी. इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 13 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के साथ सिडनी के मैदान का गणित समझते हैं कि वहां की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली या फिर पहले गेंदबाजी करने वाली किसका पलड़ा भारी रहता है. जबकि कितना स्कोर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जिता सकता है.

दो मैच ही सिडनी में खेला है पाकिस्तान 
सिडनी के मैदान की बात करें तो यहां पर अभी टी20 क्रिकेट इतिहास में अभी तक कुल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. साल 2007 से लेकर अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सिर्फ 6 बार ही चेस करने वली टीम जीत सकी है. वहीं एक मैच बनातीजा भी रहा है. पाकिस्तान की बात करें तो वह अभी तक इस मैदान पर सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. जिसमें साल 2019 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा था. जबकि हाल ही में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने सिडनी के मैदान और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

वर्तमान में दमदार न्यूजीलैंड 
ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक इस मैदान पर अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली 5 मुकाबले जबकि सिर्फ एक मुकाबला चेस करके इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ जीता है. जिसमें से दो मैच न्यूजीलैंड ने खेले हैं. इन दोनों मैचों में न्यूजीलैंड ने पहले तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले खेलते हुए हराया था. जबकि उसके बाद श्रीलंका के सामने भी न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 167 रन का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की थी. इस लिहाज से देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम अभी तक इस मैदान में कुल चार मुकाबले खेली है. जिसमें दो हार तो दो बार वर्तमान में जीत दर्ज की है.