पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से मिली हार सहन नहीं कर सके शादाब खान, घुटने पर बैठ रोते आए नजर, देखें Video

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से मिली हार सहन नहीं कर सके शादाब खान, घुटने पर बैठ रोते आए नजर, देखें Video

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) पाकिस्तानी (Pakistan) टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा है. पहले मैच में जहां उसे जीते हुए मैच में विराट कोहली के करियर की अभी तक की सबसे बेस्ट मानी जाने वाली पारी के चलते हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत से मिली हार के सदमे से पाकिस्तान उबर ही पाता कि पर्थ के मैदान में जिम्बाब्वे (Pkaistan vs Zimbabwe) जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से एक रन से हार का सामना करना पड़ा. उस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सके. जिस कड़ी में पाकिस्तान के शादाब खान घुटने के बल बैठकर रोते नजर आए और इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

रोते नजर आए शादाब 
दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद डीबीटीवी नाम के एक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शादाब खान का वीडियो अपलोड किया गया है. जिसमें वह जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम के पास घुटने के बल बैठकर रोते नजर आ रही हैं. इस तरह जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद ना सिर्फ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी बल्कि उनके फैंस का भी दिल टूट गया है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठा रहे हैं. जबकि शादाब खान के इस मैच में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बेहतरीन स्पेल डाला था और चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे जबकि बैटिंग में 14 गेंद पर 17 रन ही बना सके थे.

 

एक रन का रोमांच 
वहीं मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया. जिम्बाब्वे ने 131 रन के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान में जन्में ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने मध्य के ओवरों में मैच का रूख बदल दिया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें शान मसूद (44 रन), शादाब खान (17 रन) और हैदर अली का विकेट शामिल था. पाकिस्तान टीम को अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे और मगर उनकी टीम एक रन से पीछे रह गई.