T20 World Cup : जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान तो अख्तर और आमिर ने लगाई लताड़, कहा - हमें भारत में भी...

T20 World Cup : जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान तो अख्तर और आमिर ने लगाई लताड़, कहा - हमें भारत में भी...

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में एक से बढ़कर एक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. नामीबिया ने जहां श्रीलंका को, आयरलैंड ने इंग्लैंड को तो अब जिम्बाब्वे की टीम ने पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. इस तरह भारत और उसके बाद जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल नजर आने लगी है. जबकि जिम्बाब्वे की हार के बाद पाकिस्तान टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जबकि मोहम्मद आमिर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है.

ऐसे हारा पाकिस्तान 
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया. जिम्बाब्वे ने 131 रन के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान में जन्में आल राउंडर सिकंदर रजा ने मध्य के ओवरों में मैच का रूख बदल दिया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें शान मसूद (44 रन), शादाब खान (17 रन) और हैदर अली का विकेट शामिल था.

किसी को भी अक्ल नहीं 
इस तरह पाकिस्तान की बुरी हार के बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर जारी अपने वीडियो में कहा, "अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सबकुछ?, नहीं. खुद नहीं होता है, करना पड़ता है. आप जिम्बाब्वे से हारे हैं. आपको ये समझ नहीं आ रही है कि आपकी क्रिकेट नीचे जा रही है. सिलेक्टर से लेकर पीसीबी चेयरमैन तक ....किसी को अभी अक्ल ही नहीं है किस को चुनना है और किसको नहीं. खिलाने आपको चार बॉलर्स हैं और खिला आप तीन बॉलर रहे हैं."

 

 

अख्तर ने आगे कहा, "यह बहुत बहुत ही शर्मनाक है. और सिलेक्ट करो औसत दर्जे के खिलाड़ी और मैनेजमेंट. मैं बहुत ही निराश हूं. जिम्बाब्वे से हारने के बाद अब आप क्वालीफाई भी नहीं कर पाएंगे. हमें मीडिया को जवाब देना पड़ता है. हमें इंडिया को जवाब देना पड़ता है. अब हम क्या जवाब देंगे. यह बेहद शर्मनाक है. अब टीम के लिए कुछ बचा नहीं है."

 

आमिर ने बोर्ड पर साधा निशाना 
वहीं अख्तर के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा, "पहले दिन से मैं ये कह रहा हूं कि खराब चयन है, अब इस चीज की जिम्मेदारी कौन लेगा, मुझे लगता है कि अब तथाकथित अध्यक्ष जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और तथाकथित मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय आ गया है."