धोनी का वो सीक्रेट मैसेज आया सामने जिसने विराट को किया इमोशनल, कोहली बोले- उनकी बात मेरे दिल को छू गई

धोनी का वो सीक्रेट मैसेज आया सामने जिसने विराट को किया इमोशनल, कोहली बोले- उनकी बात मेरे दिल को छू गई

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल धांसू फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है. कोहली अब तक टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में 82 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. हालांकि कोहली की ये वापसी एक साल बाद हुई है. विराट इससे पहले फॉर्म में नहीं थे और लगातार जूझ रहे थे लेकिन ब्रेक के बाद विराट का बल्ला जमकर बोला. लेकिन इन सबके बीच विराट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. और ये वीडियो उनके सबसे खास दोस्त एमएस धोनी को लेकर है. विराट ने इस वीडियो में धोनी के बेहद इमोशनल मैसेज का खुलासा किया है.

 

विराट ने आरसीबी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि, एमएस धोनी मेरे संपर्क में आए. उन्होंने मुझे मैसेज किया और कहा कि, जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है तब आपको एक मजबूत व्यक्ति के रूप में देखा जाता है. लोग यहां आपसे ये पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसा कर रहे हैं. इस मैसेज को मैंने अंदर तक महसूस किया. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि धोनी मेरे साथ हैं. विराट कोहली ने कहा,“ एमएस धोनी के साथ बंधन और रिश्ता मेरे लिए एक आशीर्वाद है, वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो वास्तव में मेरे पास पहुंचे हैं. अगर आपसे कोई सीनियर है और दोनों के बीच एक अच्छी समझ है तो ये काफी बेहतरीन होता है.

 

विराट के एडिलेड कनेक्शन पर धोनी दे चुके हैं बयान
बता दें कि विराट ने हाल ही में एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस मैदान को लेकर अपना बयान दिया था. वहीं धोनी भी विराट के एडिलेड कनेक्शन पर बोल चुके हैं. धोनी ने कहा था कि, मुझे लगता है कि एडिलेड, कोहली का स्टैंड बना रहे हैं. वह जितने रन बना रहा है, मुझे लगता है कि अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में, जब तक वह अपना करियर समाप्त करता है, तब तक कुछ ऑस्ट्रेलियाई मैदान में उसके नाम के स्टैंड होंगे.

 

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में मैच जीतने के बाद विराट ने कहा था कि, ‘मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है. मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है, लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं.’