T20 World Cup: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सेमीफाइनल मुकाबला! राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

T20 World Cup: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सेमीफाइनल मुकाबला! राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

ऋषभ पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह चिंता का विषय नहीं है.  उन्होंने संकेत दिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है. पंत को पहले चार मैचों में मौका नहीं दिया गया था, जिनमें दिनेश कार्तिक को उतारा गया था जो कि संभवत अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. कार्तिक इस टूर्नामेंट में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे हैं. कार्तिक ऑस्ट्रेलिया कि गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर नहीं चल पाए जिसके कारण पंत को मौका दिया गया.

पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में केवल तीन रन का योगदान दिया. द्रविड़ ने पर्याप्त संकेत दिए कि पंत को उतारने का फैसला कुछ खास कारणों से ही नहीं लिया जाएगा क्योंकि वह संभवत: इसे सेमीफाइनल में लेकर स्पिनर आदिल राशिद के ‘मैच अप’ के रूप में देख रहे हैं. द्रविड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन से जीत के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें एक मैच के आधार पर खिलाड़ी का आकलन करना चाहिए. हम उन्हें खिलाते हैं या नहीं यह एक मैच के प्रदर्शन पर आधारित नहीं होता है.’

'सभी 15 खिलाड़ी कभी भी प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं'

 

मुख्य कोच ने कहा, ‘आप केवल एक मैच में 11 खिलाड़ियों के साथ ही खेल सकते हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को बाहर रहना पड़ता है. ऋषभ भी इनमें से एक है. उसने नेट्स पर काफी बल्लेबाजी की है तथा उसने विकेटकीपिंग का भी जमकर अभ्यास किया है ताकि वह तैयार रहे.’

 

पंत के रवैये से द्रविड़ खुश

द्रविड़ बाएं हाथ के स्पिनर सीन विलियम्स के खिलाफ पंत के रवैए से खुश हैं भले ही वह अपने शॉट को सही तरह से नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर आज उसका रवैया काम नहीं आया लेकिन मैं इससे परेशान नहीं हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उसने सही फैसला किया था. उसकी भूमिका बाएं हाथ के स्पिनर पर हावी होकर खेलना था और उसने ऐसा किया. कभी आप इसमें सफल होते हैं तो कभी नाकाम.’