'रोहित मैदान पर छिपने के लिए जगह ढूंढ रहे थे', भारतीय क्रिकेटर का कप्तान पर हमला, कहा- उन्होंने एक भी...

'रोहित मैदान पर छिपने के लिए जगह ढूंढ रहे थे', भारतीय क्रिकेटर का कप्तान पर हमला, कहा- उन्होंने एक भी...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया तीन महीने के भीतर दो अहम टूर्नामेंट गंवा चुकी है. सितंबर के महीने में टीम इंडिया एशिया कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. टीम को पाकिस्तान से भी हार मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर सीरीज जीती. लेकिन अंत में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई. टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से पीटा. इस हार के बाद एक बार फिर भारतीय टीम पर सवाल उठने लगे हैं. पावरप्ले में टीम अच्छा नहीं कर पाई जहां भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ. ऐसे में रोहित की उम्र 35 साल हो चुकी है और अगले दो वर्ल्ड कप 2 साल में होने वाले हैं. इसी बीच भारत के पूर्व पेसर अतुल वासन ने अब रोहित पर सवाल उठाए हैं.

 

पंड्या-पंत में से बनाया जाए कोई कप्तान
अतुल वासन ने कहा है कि, रोहित को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और उनकी जगह टीम का नया कप्तान हार्दिक पंड्या या ऋषभ पंत को बनाना चाहिए. अगर इन दोनों में से कोई एक बनता है तो टीम की किस्मत पलट सकती है. अतुल ने कहा कि, मुझे लगता है कि, भारतीय क्रिकेट टीम रोहित की कप्तानी में ज्यादा खास नहीं कर पाएगी. अगर हम उन्हें कप्तान बनाए रखते हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होगा. आपके पास दो ऑप्शन हैं. हार्दिक पंड्या या फिर ऋषभ पंत.

 

अतुल ने भारत- इंग्लैंड मुकाबले को लेकर कहा कि, इंग्लैंड की टीम इसलिए मैच जीत गई क्योंकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. न तो रोहित ने कुछ अहम फैसले लिए और न ही उन्होंने मैदान पर कुछ खास किया. अतुल ने रोहित पर हमला बोलते हुए कहा कि, इस खिलाड़ी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली और सभी फैसले टीम मैनेजमेंट ने लिए.

 

उन्होंने आगे कहा कि, हम दो तरह के क्रिकेटर्स देखते हैं. इस वर्ल्ड कप में टीम से उम्मीद थी. यहां आपको गलतियां नहीं दिखेंगी. वहीं यहां कप्तानी पर ज्यादा सवाल नहीं है क्योंकि सारे फैसले टीम मैनेजमेंट ने ही लिए हैं. रोहित शर्मा ने मैदान पर कोई फैसला नहीं लिया. उन्होंने सिर्फ ये देखा कि वो मैदान पर कहां छिप सकते हैं.