रोहित शर्मा ने माना टी20 वर्ल्ड कप जीतने का है प्रेशर, दिया ये बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने माना टी20 वर्ल्ड कप जीतने का है प्रेशर, दिया ये बड़ा बयान

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. वे भी इस बात को जानते हैं और कप्तानी से जुड़े दबाव को समझते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों से पहले रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से बात करते हुए इस टूर्नामेंट की चुनौतियों और टीम इंडिया की उम्मीदों के बारे में बात की. कप्तानी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'बतौर कप्तान टीम के लिए मैं पहली बार खेलूंगा और यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है. इसने हमें एक अवसर दिया है कि हम यहां पर आकर कुछ बेहतर कर सके. हर बार जब भी हम वर्ल्डकप में होते हैं तो यह एक अच्छा अनुभव होता है.'

 

टी20 वर्ल्ड कप के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, 'जैसा कि सभी जानते हैं कि यह एक बड़ा मंच है और उस लिहाज से सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे हम इस पर ज्यादा बात न करके वर्तमान में रहने कि कोशिश कर रहे हैं. इससे हमें मैच वाले दिन प्लान को अपनाने में आसानी होगी.' रोहित ने माना कि भारतीय टीम पर वर्ल्ड कप जीतने का दबाव है. आखिरी बार उसने 2007 में यह खिताब जीता था. इस बात को अब 15 साल बीत चुके हैं. रोहित ने कहा, 'हमारी टीम का वर्ल्डकप जीते काफी वक्त हुआ और इस बात हमारा पूरा ध्यान इसी पर है. हम शुरुआत से ही सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे. एक बार में हम एक कदम ही चलने की सोच रखते हैं. हमारा पूरा ध्यान इस वक्त हर टीम के खिलाफ खुद को तैयार करने पर होगा.'

 

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. इसके तहत उसने पर्थ में डेरा डाला था और वहां पर दो प्रैक्टिस मैच भी खेले थे. टीम इंडिया की तैयारियों पर रोहित ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की चुनौती बेहद अलग है. कई सारे खिलाड़ी पहले यहां पर आए भी नहीं हैं इसलिए हम थोड़ा पहले आकर कंडीशन को अपनाना चाहते थे.'

 

पाकिस्तान मैच पर क्या बोले रोहित

भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. इस मैच पर सबकी नज़रें रहेंगी. यह अब तक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच बन सकता है. इस बारे में रोहित ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मैच ब्लॉकबस्टर ही होने वाला है क्योंकि लोग इसमें न सिर्फ मैच बल्कि पूरे माहौल को भी देखने के लिए आते हैं. बतौर खिलाड़ी यह हमारे लिए दबाव भरा जरूर होगा लेकिन हम शांत रहकर व्यक्तिगत तौर पर क्या करने की जरूरत है उसपे ध्यान देंगे. अगर हर खिलाड़ी अपने आप को शांत रख पाया तो हमे वह नतीजे ज़रूर देखने को मिलेंगे जो हम देखना चाहते हैं.'