ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दिन से कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. जिस कड़ी में अब साउथ अफ्रीका को अब अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चोकर्स के नाम से फेमस साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में चोक कर गई. नीदरलैंड्स के 159 रनों के लक्ष्य के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 145 रन ही बना सकी. इस तरह हार के साथ साउथ अफ्रीका जहां लगभग बाहर हो गई. वहीं उसकी हार से अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री मिल गई है. अब वह जिम्बाब्वे से मैच हार भी जाते हैं तो कोई फर्क नहीं पडेगा. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच भी करो या मरो वाला बन गया है. उसमें जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में जाने वाली ग्रुप-2 की दूसरी टीम बनेगी. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच अगर बारिश से धुल जाता है तो साउथ अफ्रीका के लिए एक मौका बन सकता है. हालांकि एडिलेड का मौसम साफ़ नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि एडिलेड के सुनहरी धूप खिली मैदान में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बेच मैच खेला गया. जिसमें नीदरलैंड्स ने कॉलिन एकरमैन के 41 रनों की पारी से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए. ऐसे में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 90 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. यहां से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन 45 गेंदों में चाहिए थे, जिसके चलते ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगा.
8 रन के भीतर गिरे तीन विकेट
हालांकि 112 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद अगले 8 रन के भीतर साउथ अफ्रीका के तीन विकेट और गिर गए. यही से मैच नीदरलैंड्स की तरफ मुड़ गया. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम के 120 रन के स्कोर तक 7 विकेट गिर चुके थे. जबकि उनका कोई भी बल्लेबाज अब क्रीज पर नहीं बचा हुआ था. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर के अंत तक 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. जिसके चलते उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी होना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 25 रन राइली रूसो ही बना सके. जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट ब्रैंडन ग्लोवर ने लिए.