आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में एक से बढ़कर एक बड़े उलटफेर देखने को मिले. नामीबिया ने जहां श्रीलंका को हराया और आयरलैंड ने इंग्लैंड को और अब नीदरलैंड्स ने अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर डाला. इस तरह साउथ अफ्रीका के बाहर होने से टीम इंडिया जहां सेमीफाइनल पहुंची. वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर डाली. जबकि पकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स से हारकर साउथ अफ्रीकी टीम को अब घर जाना होगा. इस पर साउथ अफ्रीकी टीम के कप्ताब टेम्बा बावुमा ने कहा कि इस हार को पचाना बहुत ही मुश्किल है.
मैच के बाद निराश बावुमा ने कहा, ‘‘इसे पचा पाना मुश्किल है. एकजुट इकाई के तौर पर हमें प्लेऑफ में पहुंचने का भरोसा था. दुर्भाग्य से हम जीत नहीं सके. टॉस जीतकर गेंदबाजी करना आदर्श नहीं रहा. हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए. उन्होंने मैदान का अच्छा इस्तेमाल किया जो हम नहीं कर सके.’’
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम हमेशा टूर्नामेंट से पहले प्रबल दावेदारों में शुमार होती है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के अंत में बाहर हो जाती है और टीम अभी तक विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. टीम 2009 और 2014 में दो बार टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल चरण में बाहर हुई. वनडे विश्व कप में वह चार मौकों पर 1992, 1999, 2007 और 2015 में अंतिम चार में हार गयी.
पहली बार साउथ अफ्रीका को दी मात
वहीं किसी भी प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत दर्ज करने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द ही नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘‘काफी कुछ कहना है, लेकिन इसे बताने में थोड़ा समय लगेगा. नीदरलैंड की विश्व कप में एक और बड़ी उलटफेर भरी जीत.’’ सुपर 12 चरण में यह नीदरलैंड की दूसरी जीत थी, उसने इससे पहले जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था.