'सचिन समझदार तो सहवाग विस्फोटक की तरह...', सौरव गांगुली ने चुने बेस्ट ओपनिंग पार्टनर

'सचिन समझदार तो सहवाग विस्फोटक की तरह...', सौरव गांगुली ने चुने बेस्ट ओपनिंग पार्टनर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जब करारी हार मिली. तो इसकी एक वजह रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग साझेदारी का फेल होना भी रहा. भारत के बुरी तरह बाहर होने के बाद रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर के नाम बताए हैं.

गांगुली ने नैटकॉन 2022 कार्यक्रम में अपनी सबेस्ट सलामी जोड़ी के रूप में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को चुनते हुए कहा, "सचिन सबसे समझदार थे और सहवाग विस्फोटक थे. सचिन ने वास्तव में मुझे एक बेहतर खिलाड़ी भी बनाया. वह खास थे और मैंने उन्हें करीब से देखा है. मैंने देखा कि सचिन के रिब केज में इंजरी हुई थी. लेकिन फिर भी उसने रन बनाए और मैंने उसी समय जाकर सचिन से पूछा कि आप ठीक हैं. क्योंकि मैंने उसके रिब केज में फ्रैक्चर होने की आवाज सुनी थी. उन्होंने कहा ठीक थे. अगली सुबह जब देखा गया तो पता चला कि उसे डबल फ्रैक्चर हो गया था."

इसके आगे गांगुली से जब पूछा गया कि उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के कप्तान में से कौन सा रोल ज्यादा पसंद है. इस पर गांगुली ने कहा कि वह टीम के साथ जाना पसंद करेंगे. वहीं गांगुली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को सबसे घातक गेंदबाज भी बताया.