ऑस्ट्रेलिया में अगले माह होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की जहां वापसी हुई है. वहीं टीम इंडिया के मध्यक्रम के स्टायलिश बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samon) को एक बार फिर दरकिनार कर दिया गया है. इस तरह संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को चुने जाने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने सवाल उठाया है. उनका मानना है कि संजू ने क्या गलत किया जो वह टीम से बाहर हैं.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन का पक्ष लेते हुए कहा, "संजू सैमसन के साथ अन्याय हुआ जो बर्दाश्त के बाहर हो. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. आखिर उन्होंने क्या गलत किया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में भी जगह नहीं मिली है. मैं ऋषभ पंत की बजाय संजू सैमसन का चयन करता."
गौरतलब है कि टीम इंडिया में बुमराह और हर्षल की वापसी के साथ शमी को भी शामिल किया गया है. हालांकि मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय के तौरपर शामिल करने से भी दिग्गज नाराज हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक को टीम में बरकरार रखा गया है. जबकि तेज गेंदबाजी में अब भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. इस तरह दानिश ने अंत में जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक को ना चुनने पर भी सवाल उठाया है.
उमरान भी आ सकते थे काम
कनेरिया ने अंत में कहा, "भारत उमरान मलिक को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में रख सकता था क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को एक ऐसे गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करना होता जो लगातार तेज गेंदबाजी कर सकता है."
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी :- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.