ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने अफगानिस्तान (Srilanka vs Afghanistan) को 6 विकेट से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. श्रीलंका ने अफगानिस्तान के द्वारा दिए 145 रनों के टारगेट को आसानी से 4 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने 66 रनों की दमदार पारी खेली जबकि गेंदबाजी में हसरंगा ने तीन विकेट चटकाए. जिसके बूते उनकी टीम ने जीत दर्ज की और अब श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर वापसी की है. वहीं चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ श्रीलंका की टीम चार अंक के साथ ग्रुप-1 अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. जबकि चार मैचों में दो हार के और बिना जीत के साथ अब अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
धनंजय और असलंका की जोड़ी ने पलटा मैच
गौरलतब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 32वां मैच ब्रिसबेन में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेल गया. जिसमें अफगानिस्तान के 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 46 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और चरित असलंका ने पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की अहम साझेदारी हुई. यही से मैच श्रीलंका की झोली में चला गया. असलंका हालांकि 18 गेंदों में एक चौके मदद से 19 रन बनाकर चलते बने. मगर धनंजय ने दूसरा छोर संभाले रखा और अंत तक 42 गेंदों में दो छक्के और 6 चौके की मदद से 66 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. जिससे श्रीलंका की टीम ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर डाला. धनजंय के साथ अंत में कप्तान दासुन शनाका बिना रन बनाए नाबाद रहे. अफगानिस्तान की तरफ से दो-दो विकेट स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान ही ले सके.
हसरंगा का चला जादू
वहीं मैच में इससे पहली स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को आठ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 28 और उस्मान गनी ने 27 रन बनाए. श्रीलंका के लिए हसरंगा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए. श्रीलंका की फील्डिंग अच्छी नहीं थी इसके बावजूद अफगानिस्तान अंतिम 30 गेंदों पर केवल 40 रन बना पाया और इस बीच उसने पांच विकेट गंवाए.