साउथ अफ्रीका का विभीषण बना ये खिलाड़ी, अद्भुत कैच लेकर पलट दी बाजी, देखें Video

साउथ अफ्रीका का विभीषण बना ये खिलाड़ी, अद्भुत कैच लेकर पलट दी बाजी, देखें Video

साउथ अफ्रीकी टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा हटने का नाम नहीं ले रहा है. साल 1992 से साउथ अफ्रीकी टीम अपने माथे से चोकर्स का कलंक मिटाना चाह रही है. लेकिन हर एक आईसीसी वनडे या टी20 वर्ल्ड कप में उसके साथ ऐसा कुछ होता है कि सभी फिर से इस टीम को चोकर्स कहने लगते हैं. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिला जब साउथ अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स ने हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह साउथ अफ्रीका की हार में नीदरलैंड्स में शामिल एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का कैच भी शामिल था. जिसे विभीषण कहा गया और उस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के कैच ने ही नीदरलैंड्स को मैच जिता डाला.

गौरतलब है कि नीदरलैंड्स की टीम ने पहले खेलते हुए 159 रनों का टारगेट साउथ अफ्रीका को दिया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान के 15 ओवर में 112 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. तभी पारी के 16वें ओवर में नीदरलैंड्स के ग्लोवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर ने शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शार्ट फाइन लेग की तरफ गई. वहां पर मौजूद नीदरलैंड्स के रोलोफ़ वैन डर मर्वे ने पीछे की तरफ भागते हुए उलटी दिशा में बेहतरीन कैच लपका. जिसके चलते मिलर 17 रन पर आउट हो गए और यहीं से मैच साउथ अफ्रीका की पकड़ से बाहर होता चला गया.

साउथ अफ्रीका से खेल चुके हैं रोलोफ़ वैन डर मर्वे
इस तरह रोलोफ़ वैन डर मर्वे जो इस समय नीदरलैंड्स की तरफ से खेल रहे हैं वह पहले साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे. साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में जन्म लेने वाले 37 साल के मर्वे पहले साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम से भी खेले जबकि उसके बाद साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा रह चुके थे. मगर साल 2015 में उन्होंने नीदरलैंड्स का पासपोर्ट हासिल किया और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को साउथ अफ्रीका से नीदरलैंड्स की तरफ मोड़ दिया. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका को ही बाहर करने में उनके कैच का अहम योगदान रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

सेमीफाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान 
वहीं मैच की बात करें तो नीदरलैंड ने एडिलेड में साउथ अफ्रीका को 13 रन से उलटफेर करते हुए उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जिससे भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया. चार मैचों में छह अंक से भारत सुपर 12 के ग्रुप दो में शीर्ष पर बना हुआ है. साउथ अफ्रीका पांच मैचों में पांच अंक से टूर्नामेंट से बाहर हुआ. इतना ही नहीं अगले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.