T20 World Cup : साउथ अफ्रीका के रूसो ने शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

T20 World Cup : साउथ अफ्रीका के रूसो ने शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में अभी तक सभी फैंस को इस टूर्नामेंट के पहले शतक का इंतजार था. जिसे साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज राइली रूसो ने समाप्त किया और इस टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ने के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. रूसो ने सिडनी के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों से जहां 109 रनों की पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. इस तरह रूसो के शतक से साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश को 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.

 

रूसो का बड़ा रिकॉर्ड 
गौरतलब है कि सिडनी के मैदान में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर ओपनिंग करने आए बवुमा ही सबसे पहले 6 गेंदों में दो रन बनाकर चलते बने. इस तरह 7 रन पर एक विकेट गिरने के बाद रूसी ने क्रीज पर कदम रखा और बांग्लादेशी बल्लेबाजों की क्लास लगा डाली. रूसो का साथ अन्य सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी बखूबी निभाया. इसका आलम यह रहा कि इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 163 रनों की विशाल साझेदारी हुई. इस तरह साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में किसी विकेट के लिए दोनों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी भी बनी.

 

रूसो जैसा अब कोई नहीं 
रूसो की बात करें तो पिछला शतक उन्होंने भारत के खिलाफ लगाया था. जिसके बाद दूसरी लगातार पारी में उन्होंने फिर से शतक जड़ डाला है. इस तरह T20I की दो पारियों में लगातार शतक आईसीसी की फुलमेंबर टीम इंडिया और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ लगाने वाले रूसो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने हैं. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले वह 10वें बल्लेबाज भी बने. जिसमें क्रिस गेल और सुरेश रैना जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल हैं. गेल के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक दो शतक शामिल हैं.

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं मैच की बात करें तो पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के चलते रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका ने राइली रूसो के धमाकेदार 109 रनों की शतकीय पारी से बांग्लादेश को 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इस तरह पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे बांग्लादेश की टीम कुछ नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से 16.3 ओवर में 101 रनों पर ही सिमट गई. जिससे साउथ अफ्रीका ने 104 रनों से विशाल जीत दर्ज की. उसकी तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने सबसे अधिक चार विकेट दर्ज किए.