'पंत-कार्तिक को साथ खिलाओ, चार बॉलर ही रखो', सुनील गावस्कर ने बताया कैसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन

'पंत-कार्तिक को साथ खिलाओ, चार बॉलर ही रखो', सुनील गावस्कर ने बताया कैसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर संतोष जताया है. उनका कहना है कि यह अच्छी टीम है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के आने से बॉलिंग मजबूत हुई है. सुनील गावस्कर ने कहा कि वे वर्ल्ड कप में सात बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के साथ उतरना पसंद करेंगे. हार्दिक पंड्या पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को रखेंगे और टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाज जरूरत के हिसाब से रहेंगे.

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि एशिया कप में भारत को बुमराह और हर्षल के नहीं होने की कमी खली थी. अब ये दोनों आ गए हैं तो बॉलिंग को मजबूती मिलेगी. साथ ही भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी रहेंगे. हालांकि गावस्कर तेज गेंदबाजी में बुमराह और हर्षल को ही प्लेइंग इलेवन में रखना चाहते हैं. उनका कहना है कि ये दोनों डेथ ओवर्स में बॉलिंग का अनुभव रखते हैं. हार्दिक टीम के तीसरे तेज गेंदबाज रहेंगे. वहीं स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल का खेलना तय है. एशिया कप में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की. दूसरे स्पिनर के रूप में आर अश्विन और अक्षर पटेल है. सामने वाली टीम के कॉम्बिनेशन के हिसाब से इनमें से किसी को खिलाया जा सकता है.

गावस्कर ने बताया कौन करे ओपन

जब उनसे पूछा गया कि क्या चार बॉलर रखना रिस्की नहीं होगा तो इस महान बल्लेबाज ने कहा, 'रिस्क नहीं लेंगे तो जीतेंगे कैसे. थोड़ी रिस्क बैटिंग में. थोड़ी बॉलिंग. रिस्क लेने पर ही रिवार्ड मिलेगा.'