सूर्यकुमार यादव ने मेलबर्न में मेला लूटा, ठोकी विस्फोटक फिफ्टी, चौके-छक्के उड़ाकर जिम्बाब्वे के पर कतरे

सूर्यकुमार यादव ने मेलबर्न में मेला लूटा, ठोकी विस्फोटक फिफ्टी, चौके-छक्के उड़ाकर जिम्बाब्वे के पर कतरे

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धूमधड़ाका जारी रखते हुए नाबाद फिफ्टी ठोकी. जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 23 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया और 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. 25 गेंद की इस पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार यादव का यह इस टूर्नामेंट का तीसरा पचासा है. वे भारतीय पारी के 12वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे और इसके बाद उनका ही जलवा देखने को मिला. जिम्बाब्वे के सभी गेंदबाज उनके सामने फीके पड़ गए. आखिरी ओवर में सूर्या ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 21 रन भारत के स्कोर बोर्ड में जोड़े और टीम को 186 रन तक पहुंचाया.

 

सूर्यकुमार यादव इस अर्धशतकीय पारी के बूते टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए. उनके पांच मैचों में 75 की औसत और 193.96 की स्ट्राइक रेट से 225 रन हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले नेदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी अर्धशतक लगाया था. इनमें 68 और नाबाद 51 रन की पारियां उनके बल्ले से निकली थीं. इस पारी के साथ ही सूर्या ने साल 2022 में एक हजार टी20 रन भी पूरे कर लिए. वे इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 28 मैचों में 183.4 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम आता है जिन्होंने 122.9 की औसत से 924 रन बनाए हैं.

 

 

 

 

 

 

सूर्या पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. वहीं यह कमाल करने वाले वे दूसरे ही खिलाड़ी हैं. उनसे पहले साल 2021 में मोहम्मद रिजवान ने 1000 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए थे. 

 

टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला

जिम्बाब्वे के खिलाफ जब सूर्या बैटिंग के लिए उतरे तब एक समय भारत मुश्किल में फंस गया था. विराट कोहली (26), केएल राहुल (51) और ऋषभ पंत( 3) 11 गेंद के अंदर आउट हो गए थे और भारत का स्कोर एक विकेट पर 87 से चार विकेट पर 101 रन हो गया. फिर कुछ ओवर भारत की रन रेट के हिसाब से सुस्त रहे लेकिन सूर्या ने आखिर के ओवर्स में झाम बांध दी. उन्होंने अपने अंदाज में बैटिंग की और मैदान के चारों और शॉट लगाते हुए अर्धशतक लगाया.