सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ इतिहास बना दिया है. ये बल्लेबाज अब टी20 में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाले पहला भारतीय बल्लेबाज बन गया है. 32 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा दिखाया. टीम इंडिया का सुपर 12 मुकाबला यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. सूर्य अब पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ स्पेशल सूची में शामिल हो गए हैं.

 

सूर्य के नाम बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने अब एक कैलेंडर ईयर में टी20 में 1000 रन बना लिए हैं.  रिजवान के नाम इस साल खेले गए 23 टी20 मकाबलों में 924 रन हो गए हैं. वहीं साल 2021 में उन्होंने कुल 29 मैचों में 1326 रन बनाए थे. सूर्य टी20 इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.  उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 25 गेंद पर 61 रन बनाए. इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में उनका ये तीसरा अर्धशतक था. इस साल खेले गए कुल 28 टी20 मुकाबलों में सूर्य ने 1026 रन बना लिए हैं.

 

 

 

सूर्यकुमार यादव जिस तरह से साल 2022 में रन बना रहे हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 44.60 का हो गया है. वहीं उन्होंने 186.54 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. सर्य ने इस दौरान 59 छक्के और 93 चौके लगाए हैं. वहीं एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी सूर्य का जवाब नहीं. बल्लेबाजी में सूर्य का जवाब नहीं है. टी20 में वो फिलहाल नंबर वन बैटर हैं और उनकी रेटिंग 863 हो गई है.

 

सूर्य ने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च के महीने में अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से ये बल्लेबाज लगातार गेंदबाजों की धुनाई कर रहा है. अब तक सूर्य ने भारत के लिए कुल 39 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 1270 रन बनाए हैं.